Logo
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार रात 2 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। DIG वैभव कृष्ण को आजमगढ़ से महाकुंभ मेला और आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है।

UP IPS Transfer:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेले में तैनात किया गया है। जबकि, आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। सुनील सिंह अभी डीआईजी ट्रैफिक पद पर तैनात थे। 

46 आईएएस अफसरों के तबादले
योगी सरकार ने गुरुवार रात भी 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को सौंपा गया था। चुनाव से पहले संजय प्रसाद गृह विभाग के पीएस थे। उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया था।  

भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी 
आईएएस दीपक कुमार को वित्त, माध्यिमक शिक्षा और बेसिक शिक्षा की कमान सौंपी गई है। डॉ. हरिओम को मंत्री के हस्तक्षेप पर समाज कल्याण विभाग से हटाया गया है। उन्हें व्यावसायिक शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है। 

यह भी पढ़ें: परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया, IPS विवेक शर्मा को मिली कमान

IAS एल वेंकटेश्वरलू को नई जिम्मेदारी 
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू को समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उन्हें प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध और छत्रपति शाहू जी महाराज शोध संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

5379487