Logo
उत्तरप्रदेश के मेरठ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जन्मदिन पर युवक ने पिस्टल से केक काटा। फिर जश्न मनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। केक काटने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों पर केस दर्ज किया है।

Meerut News: मेरठ में जन्मदिन पर पिस्टल से केक काटना युवक को महंगा पड़ गया। कार की बोनट पर केक रखकर युवक ने पिस्टल से काटा। फिर जश्न मनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। साथ में 6-7 और लड़के भी हैं। चौंकाने वाले अंदाज में केक काटकर जन्मदिन बनाने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केक काटने वाले युवक सहित फायरिंग करने वाले युवकों पर केस दर्ज किया है। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। 

जानें वीडियो में क्या दिख रहा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान के बाहर कार की बोनट पर बर्थडे केक रखकर युवक पिस्टल से काटता है। केक काटने के बाद पिस्टल से अंधाधुंध हवाई फायरिंग की जाती है। साथ में 6-7 और लड़के हैं। गाना बज रहा है-तू सिखावेगी तमीज हम बड़े बदतमीज... तेरी गोरी-सी जवानी तो मैं क्या करूं... इतने में युवक पिस्टल से केक काटता है। फिर उसी पिस्टल से फायर करता है। 14 सेकेंड की वीडियो में 7 राउंड गोलीबारी करते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं। 

युवकों ने ही वीडियो किया शेयर 
वीडियो को इन्हीं युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसर सक्रिय हो गए। युवकों की पहचान के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना पुलिस को लगाया है। वीडियो के अलावा 3 युवकों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक युवक फोन पर बात करते हुए दिख रहा। दूसरा सो रहा तो तीसरा बैठा है। साथ में एक पिस्टल और 2 तमंचे रखे हैं। 

इन युवकों के नाम आए सामने 
पुलिस के मुताबिक, विशाल जाट निवासी कंकरखेड़ा, बंटी जाट (विशाल का भाई), निशुल जाट, वंश उज्जवल, द्रोण पंवार समेत अन्य युवकों ने फायरिंग करते हुए वीडियो बनाई थी। इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता किया जा रहा है यह वीडियो कहां बनाई गई थी।  

5379487