Noida Bomb Blast Threat: बीते महीने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल के ही छात्रों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 4 फरवरी को रात लगभग 12.30 बजे नोएडा के हेरीटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल और मयूर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि नोएडा सेक्टर 126 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद धमकी देने वाले 9वीं के छात्र को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए छात्र की उम्र मात्र 15 वर्ष है।
ई-मेल में क्या लिखा था?
4 फरवरी को रात लगभग 12.30 बजे 15 वर्षीय छात्र ने ई-मेल भेजा। भेजे गए ई-मेल में स्कूल के छात्रों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं। 5 फरवरी को स्कूलों की तरफ से नोएडा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इस धमकी के कारण छात्र, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को खाली कराया और सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। हालांकि बम निरोधक दस्ते द्वारा की गई जांच में कहीं भी बम नहीं मिला। इसके बाद ये खबर झूठी साबित हुई और स्कूलों को फिर से सामान्य तरीके से खोला जाने लगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, 12वीं का है छात्र
पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश
पुलिस कमिश्नर ने मामले को लेकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से ई-मेल ट्रैक कर ली और आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर स्कूल में बम की धमकियां देने की बात सुनता था। ऐसी घटनाओं को देखकर उसके मन में भी ऐसा करने का विचार आया और उसने झूठी धमकी भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को परेशान करने के लिए ऐसा किया। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए वीपीएन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, ताकि आईपी एड्रेस के तहत किसी को उसके एड्रेस के बारे में पता न चले। इसके बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी।
ये भी पढ़ें: नोएडा में इन चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम