Google Pixel 8a: गूगल ने स्मार्टफोन बाजार में एक और स्मार्ट कदम उठाया है। कंपनी ने कल रात को ही अपना नया किफायती फोन Pixel 9a को भारत और ग्लोबील मार्केट में लॉन्च किया। अब ब्रांड ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रीमियम फोन Google Pixel 8a की कीमत में पूरे ₹17,000 बड़ी छूट दे रहा है। अब यह 64MP कैमरा और शानदार फीचर्स से लैस यह स्मार्टफोन और भी किफायती हो गया है।
यदि आप अभी नए फोन को नहीं खरीदना चाहते है या बजट के कारण हाथ थोड़े टाइट है, तो Pixel 8a पर विचार कर सकते हैं। यह फोन भी शानदार फीचर्स से लैस है, जो Pixel 9a के मुकाबले एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। दिलचस्प बात है कि, अब Pixel 8a एक बेहतरीन डील के रूप में पेश किया जा रहा है, जो खासकर उन यूज़र्स के लिए है जो बेहतर कैमरा और प्रदर्शन के साथ एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन चाहते हैं। क्या आपको भी इस मौके का फायदा उठाना चाहिए? जानें इसके खास फीचर्स और नई कीमत के बारे में।
ये भी पढ़े-ः गूगल ने Apple की बढ़ाई टेंशन: भारत में लॉन्च किया सस्ता Pixel 9a फोन, क्या iPhone 16e के आगे टिक पाएगा?
Google Pixel 8a का डिस्काउंट प्राइस
फ्लिपकार्ट पर इस समय गूगल का यह फ्लैगशिप फोन 28 प्रतिशत की छूट के साथ 37,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। जबकि फोन का लॉन्चिंग प्राइस 52,999 रुपए है। इससे फोन की कीमत में सीधे 15 हजार रुपए की कटौती हो गई है। इसके बाद यदि आप फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदते है, तो अलग से 2 हजार रुपए तक का बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे आप इस किफायती फोन को पूरे 17 हजार की छूट के साथ अपना बना सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, फोन पर 23,600 रुपए तक का ट्रेड इन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इससे आप फोन को और अधिक किफयती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि यह ऑफर कंपनी की पॉलिसी और आपके पुराने डिवाइस पर निर्भर करता है।
Google Pixel 8a: विशेषताएँ और फीचर्स
गूगल पिक्सल 8ए में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट तक की क्षमता है। इसके अंदर गूगल टेंसर G3 चिप है।
फोटोग्राफी के लिए, गूगल पिक्सल 8ए में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी है।
गूगल पिक्सल 8ए AI-पावर्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ आता है, जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेज़र शामिल हैं। साथ ही, इसमें सुपर रेस ज़ूम (8x तक), मैजिक इरेज़र, नाइट साइट और फोटो अनब्लर जैसे फीचर्स हैं। पिक्सल 8ए के अन्य फीचर्स में सर्कल टू सर्च, AI-पावर्ड पिक्सल कॉल असिस्ट फीचर्स, ऑडियो इमोजी और बहुत कुछ शामिल हैं।