Valentine's Day Speacial Offer: क्या आप अपने पार्टनर के लिए कोई नया फोन गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं? यदि हां, तो आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, अमेजन इंडिया की साइड पर इस समय वेलेंटाइन स्पेशल सेल चल रही है। सेल में रियलमी, वनप्लस, सैमसंग और ओप्पो जैसे बड़े ब्रांड पर बंपर छूट मिल रही है। ऐसे में आप realme NARZO N65 5G को खरीदने का सोच सकते हैं। यह स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स से लैस है। यहां हम इस हैंडसेट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
realme NARZO N65 5G का ऑफर प्राइस
रियलमी का यह फोन (GB RAM, 128GB Storag वेरिएंट)अमेजन पर इस समय 10,699 रुपए की कीमत पर लिस्टिड है। फोन को खरीदने पर आपको 700 रुपए का कूपन प्राइस भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही यदि आप चुनिंदा बैंक कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल जाती है। इतना ही नहीं आपको फोन पर EMI ऑप्शन के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे आप फोन पर और अधिक बचत कर सकते हैं।
realme NARZO N65 5G की विशेषताएं
Realme Narzo N65 5G मोबाइल 27 मई 2024 को लॉन्च किया गया था। फोन 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) के साथ आता है। यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है। Realme Narzo N65 5G Android 14 चलाता है और इसमें 5000mAh की बैटरी है।
जहाँ तक कैमरों की बात है, Realme Narzo N65 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर है।Realme Narzo N65 5G Android 14 पर आधारित है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग है।Realme Narzo N65 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में दोनों सिम कार्ड पर सक्रिय 4G के साथ वाई-फाई, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं।