Motorola Razr 50 Launch Date: अगर आप एक फोल्डेबल फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया फोल्ड फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का यह आगामी मुडने वाला फोन रेजर 50 होने वाला है, जिसे भारतीय बाजार में 9 सितंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
X पर एक पोस्ट में, मोटोरोला इंडिया ने कहा कि रेजर 50 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि रेजर 50 अल्ट्रा को पहले ही (जुलाई, 2024 में) भारत में लॉन्च किया जा चुका है। रेजर 50 में एक बड़ा कवर डिस्प्ले और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Fold your phone, set it on your desk, & let the Desk mode in #MotorolaRazr50 personalize it.
— Motorola India (@motorolaindia) August 29, 2024
Just Watch For 15 Features, tell us your take, comment Every Day to Win the Mega Prize
Launching 9 Sep @AmazonIN, https://t.co/YA8qpSWDkw & leading stores#ContestAlert #FlipItOrMissIt
Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग पेज के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50 में 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले होगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले है। कवर डिस्प्ले 1700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस होगा। स्मार्टफोन में अल्ट्रा मॉडल के समान पीछे की तरफ वेगन लेदर फिनिश भी होगी।
यह भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप में जुड़ना यूजर को पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 90 लाख रुपए, आप भी न करें ये गलती
मोटोरोला ने इसकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए कवर डिस्प्ले को कस्टमाइज करने पर ध्यान दिया है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स कवर डिस्प्ले पर Google के जेमिनी AI का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, कवर स्क्रीन के लिए Google फोटो सपोर्ट को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स फोन को खोले बिना अपनी गैलरी के इमेज ओपन कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12GB रैम वाले स्टाइलिश iQOO Z9s फोन की पहली सेल, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स
जून, 2024 में, कंपनी ने Motorola Razr 50 Ultra के साथ Motorola Razr 50 को भी वैश्विक स्तर पर लॉन्च की थी। ऐसे में इसके स्पेक्स के बारे में पहले ही खुलासा हो गया है और उम्मीद है कि Razr 50 के भारतीय मॉडल में भी समान स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे।
Motorola Razr 50 के फुल स्पेक्स
- प्राइमरी डिस्प्ले: 6.9-इंच pOLED, FHD+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस
- कवर डिस्प्ले: 3.6-इंच pOLED, 1066 x 1056 रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट
- रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी + 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल
- फ्रंट कैमरा: 32MP
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X
- बैटरी: 4200mAh
- चार्जिंग: 30W वायर्ड, 15W वायरलेस
- रैम: 8GB और 12GB LPDDR4
- स्टोरेज: 256GB और 512GB UFS 2