Noise Airwave Max 5: नॉइस ने अपने नए Airwave Max 5 हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। ये हेडफोन्स अपने पिछले वेरिएंट Noise Airwave Max 4 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इसमें एर्गोनोमिक डिजाइन और सॉफिस्टिकेटेड ईयरकप्स का उपयोग किया गया है, जो स्टाइल और फंक्शनलिटी का बेहतरीन संयोजन प्रदान करते हैं। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।
Noise Airwave Max 5: खास फीचर्स
हेडफोन्स 40mm HiFi ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो डिलीवर करते हैं। इसमें 50dB तक का Adaptive Hybrid Active Noise Cancellation (ANC) मिलता है, जिससे आपको डिस्टर्बेंस-फ्री ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 3D स्पैशियल ऑडियो मिलता है, जो यूजर्स को थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देता है।Noise Airwave Max 5 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी दावा करती है एक बार चार्ज करने पर ये हेडफोन्स 80 घंटे तक चलते हैं।
Hear it. Feel it. Live it. 🎧
— Noise (@gonoise) January 24, 2025
With High-fidelity Acoustics, Adaptive ANC up to 50dB, and 3D Spatial Sound, the new Noise AirWave Max 5 lets you hear every note as it’s meant to be. Ready to feel the difference? Get yours today!#NoiseAirWaveMax5 #NoiseAudio #Noise pic.twitter.com/VN2o3BuLL3
इस हेडफोन में 30ms लो लेटेंसी मोड मिलता है, जो ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन में मदद करता है। इसमें डुअल-पेयरिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप आसानी से एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और मल्टीटास्किंग को आसान बना सकते हैं। डिवाइस Quad Mic ENC के साथ भी आता है, जो कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को फिल्टर करता है और बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करता है।
फास्ट कनेक्टिविटी और बेहतर रेंज के लिए इसमें Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है। IPX5 रेटिंग इस हेडफोन्स को वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट बनाता है।
Noise Airwave Max 5 की कीमत और उपलब्धता
Airwave Max 5 हेडफोन्स की कीमत भारत में ₹4,999 रखी गई है। यह तीन कलर्स ऑप्शन: कार्बन ब्लैक, कैल्म व्हाइट और कैल्म बेज में आता है। फिलहाल, ये हेडफोन्स Amazon.in पर ₹4,699 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध हैं। इन्हें gonoise.com और Flipkart.com से भी खरीदा जा सकता है।