Logo
Noise Master Buds: नॉइस ने नए ईयरबड्स Noise Master Buds को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये TWS इयरफोन 12.4mm ड्राइवर्स और LHDC ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं।

Noise Master Buds Launch in india: नॉइस ने अपने नए ईयरबड्स Noise Master Buds को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये TWS इयरफोन 12.4mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं और LHDC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इन पर "Sound by Bose" का टैग है, जिसका मतलब है कि इनका ऑडियो Bose द्वारा ट्यून किया गया है। 

ये इयरफोन 49dB तक Adaptive Active Noise Cancellation (ANC) और ड्यूल कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। Noise Master Buds की बैटरी लाइफ कुल 44 घंटे तक बताई जा रही है। चार्जिंग केस में एक विनाइल डिस्क-इंस्पायर डिजाइन है।

Noise Master Buds की भारत में कीमत, उपलब्धता
Noise Master Buds की कीमत भारत में ₹7,999 रखी गई है। ये अभी भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं, जो Amazon और Noise इंडिया की आधिकारिक ई-स्टोर पर की जा सकती है। ये इयरफोन Onyx, Silver, और Titanium रंगों में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy F06 5G: आ गया सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6GB RAM; कीमत है इतनी

जो ग्राहक Noise Master Buds ₹999 में प्री-बुक करते हैं, उन्हें ₹2,000 का डिस्काउंट कूपन मिलेगा, जिससे इयरफोन्स की कीमत ₹5,999 हो जाएगी। साथ ही, वे अतिरिक्त ₹2,500 के लाभ का आनंद ले सकते हैं।

Noise Master Buds की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स
Noise Master Buds में 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स, Bose-ट्यूनड ऑडियो और 49dB तक ANC सपोर्ट है। ये इयरबड्स Transparency मोड और इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। इनमे इंटरचेंजेबल ईयर टिप्स हैं।

ये इयरफोन छह-माइक सिस्टम के साथ आते हैं, जो पर्यावरणीय नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का ससपोर्ट करते हैं, जिससे क्लीयर वॉयस कॉल्स में मदद मिलती है।

ये भी पढ़े-ः  वैलेंटाइन पर अपने महबूब को गिफ्ट करें ये ब्राडेंड वॉच, सस्ते में देंगे महंगी वाली फील

Noise ने पुष्टि की कि ये नए Master Buds LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं, जो हाई-रिजोल्यूशन ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। ये इयरफोन ड्यूल कनेक्टिविटी, Google Fast Pair, Find My Device, स्पैटियल ऑडियो बिना हेड ट्रैकिंग और इन-ईयर डिटेक्शन का भी सपोर्ट करते हैं। ये NoiseFit ऐप के साथ भी संगत हैं।

10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ 
Noise Master Buds ANC बंद होने पर 44 घंटे की टोटल प्लेबैक टाइम की पेशकश करते हैं, और ANC चालू होने पर 34 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इयरफोन्स 4.5 घंटे ANC के साथ और बिना ANC के 6 घंटे तक चल सकते हैं। 10 मिनट की तेज़ चार्जिंग से 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिल सकती है।

Noise Master Buds के चार्जिंग केस में USB Type-C पोर्ट है। केस का डिजाइन विनाइल डिस्क जैसा है और इसमें एक 2PM लाइट बार है, जो विनाइल सुई की पोजीशन को मिमिक करता है। प्रत्येक इयरबड का वजन 4.2 ग्राम है, जबकि केस का वजन 40 ग्राम है।

5379487