Logo
Tecno Camon 40 Launch: टेक्नो नया फोन Tecno Camon 40 सीरीज़ को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में 50MP कैमरा और 12GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Tecno Camon 40 Launch: टेक्नो अपना नया फोन Tecno Camon 40 सीरीज़ को जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज़ में बेस, प्रो, और प्रीमियर वेरिएंट्स शामिल होने की संभावना है। इस हैंडसेट्स को पहले ही कई सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा जा चुका है। अब इस स्मार्टफोन की कुछ प्रमुख विशेषताएँ, कलर ऑप्शन और डिज़ाइन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। सीरीज़ के संभावित लॉन्च टाइमलाइन से भी पर्दा उठ गया है। यह सीरीज़ Tecno Camon 30 लाइनअप को उत्तराधिकारी होगी, जिसे MWC 2024 में पहली बार पेश किया गया था। 

Tecno Camon 40 सीरीज़: लॉन्च टाइमलाइन, कलर ऑप्शन 
Passionategeekz रिपोर्ट के मुताबिक Tecno Camon 40 सीरीज़ को 4 मार्च 2025 को Mobile World Congress (MWC) में पेश किया जाएगा। इसके बाद, यह हैंडसेट्स भारत में इस साल मई के आसपास लॉन्च हो सकते हैं।

यह सीरीज़ संभावित रूप से Tecno Camon 40, Camon 40 Pro 4G, Camon 40 Pro 5G और Tecno Camon 40 Premier 5G वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इन फोन को Emerald Lake Green और Galaxy Black रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। वैनिला और प्रो वेरिएंट्स में एक तीसरा Glacier White रंग भी होगा, जबकि बेस Camon 40 मॉडल को एक चौथा Emerald Glow Green रंग में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy F06 5G: आ गया सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6GB RAM; कीमत है इतनी  

Tecno Camon 40 सीरीज़:  स्क्रीन और डिस्प्ले
Tecno Camon 40 सीरीज़ के बेस और प्रो वेरिएंट्स में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन होगी, जबकि प्रीमियर मॉडल में 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। Camon 40 4G और Camon 40 Pro 4G हैंडसेट्स में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा, जबकि 5G प्रो और प्रीमियर वेरिएंट्स में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। वैनिला वेरिएंट को फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है, जबकि प्रो और प्रीमियर वेरिएंट्स में क्रमशः कर्व्ड और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है।

प्रोसेसर और रैम
Tecno Camon 40 4G और Camon 40 Pro 4G MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट से संचालित होंगे और इनमें 8GB RAM हो सकती है, साथ ही अतिरिक्त 8GB वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट होगा। वहीं, Tecno Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G में क्रमशः MediaTek Dimensity 7300 Ultimate और Dimensity 8350 Ultimate AI SoCs होंगे। इन वेरिएंट्स में 12GB RAM और 12GB तक वर्चुअल RAM विस्तार का सपोर्ट होगा। सभी वेरिएंट्स में 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े-ः  वैलेंटाइन पर अपने महबूब को गिफ्ट करें ये ब्राडेंड वॉच, सस्ते में देंगे महंगी वाली फील

कैमरा
Tecno Camon 40 Pro हैंडसेट्स और बेस Camon 40 मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है, इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी होगा। Tecno Camon 40 Premier 5G में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ज़ूम सपोर्ट के साथ होगा, साथ ही वही मुख्य कैमरा होगा। सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्लैश सपोर्ट मिलेगा। बेस वेरिएंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि प्रो और प्रीमियर वेरिएंट्स में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

बैटरी और चार्जिंग
Tecno Camon 40 Premier 5G में 5,100mAh की बैटरी होगी, जबकि बेस और प्रो वेरिएंट्स में 5,200mAh की बैटरी होने की संभावना है। सभी वेरिएंट्स में 45W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

5379487