Logo
Realme P3x 5G: रियलमी अपना नया बजट फोन Realme P3x 5G को भारत में 18 फरवरी को पेश करने के लिए तैयार है। फोन में अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ कई दमदार फीचर्स होंगे।

Realme P3x 5G Launch in india Soon: रियलमी अपने अपकमिंग हैंडसेट Realme P3x को लेकर सुर्खियों में है। अब आखिरकार कंपनी ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर अपने इस मिड रेंज फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने टीजर शेयर कर बताया है कि वह इस लेटेस्ट हैंडसेट को भारतीय बाजार में 18 फरवरी को पेश करेगा।

साथ ही सामने आए टीजर ने फोन का डिजाइन और अन्य प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में हम यहां इस अपकमिंग हैंडसेट के कलर ऑप्शन, डिजाइन और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

ये भी पढ़े-ः Noise Master Buds भारत में लॉन्च: 12.4mm ड्राइवर्स, Bose-ट्यूनड ऑडियो के साथ मिलेगा दमदार बैटरी; जानें कीमत

Realme P3x 5G की फर्स्ट टीजर रिलीज 
चीनी ब्रांड रियलमी अपना नया फोन Realme P3x  को 18 फरवरी 2025 को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। नवीनतम रिलीज टीज़र पोस्टर के मुताबिक, Realme P3x में अल्ट्रा स्लिम 7.94mm बॉडी है और यह तीन ब्राइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें मिडनाइट ब्लू, स्टेलर पिंक और लूनर सिल्वर कलर शामिल हैं।

तस्वीर को देखकर, हम देख सकते हैं कि डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, हालाँकि कैमरा डिटेल का अभी भी खुलासा नहीं हुआ हैं। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक वेरिएंट में पीछे की तरफ एक वेगन लेदर पैनल भी होगा, जो इसके प्रीमियम फील को बढ़ाता है। 

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy F06 5G: आ गया सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6GB RAM; कीमत है इतनी

Realme P3x 5G: लीक फीचर्स 
इस आगामी फोन Realme P3x को लेकर पहले भी कई लीक डिटेल्स आ चुकी है। इसके मुताबिक यह फोन  तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ दस्तक देगा। इनमें 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज क़ॉन्फिगरेशन शामिल हो सकते हैं। वहीं, कैमरा FV-5 लिस्टिंग कि मानें तो, इसके रियर कैमरे 1.6MP रिज़ॉल्यूशन वाला एक कैमरा पेश करेंगे, जो 2MP मैक्रो शूटर हो सकता है। हालांकि इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) या EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) का कोई उल्लेख नहीं था।

5379487