Logo
Nokia 3210 feature phone launched: HMD ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन Nokia 3210 को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 1,450 mAh बैटरी, UPI सपोर्ट और यूट्यूब एक्सेस के साथ आता है।

Nokia 3210 feature phone launched: नोकिया फोन निर्माता कंपनी HMD अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर्स वाले कीपैड फोन समेत स्मार्टफोन को लाने के लिए जानी जाती हैं। ब्रांड ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोन 105 और 106 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इसी कड़ी में अब कंपनी ने मंगलवार को Nokia 3210 नाम का एक नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है।

यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। खास बात है कि इसमें यूजर्स को यूट्यूब का भी एक्सेस मिल रहा है। आपको बता दें नोकिया द्वारा ये फोन कंपनी की 25वीं एनिवर्सिरी के मौके पर लाया गया है। चलिए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Nokia 3210 मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन 
नोकिया का यह लेटेस्ट फीचर फोन  Unisoc T107 और FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट पर रन करता है। यह फोन डुअल सिम पोर्ट के साथ आता है। Nokia 3210 फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। खास बात है कि इस फोन में यूजर्स को NPCI अप्रूव यूपीआई एप्लीकेशन भी मिलने वाली हैं। इसका सीधा मतलब है कि इसके जरिए यूजर्स यूपीआई भी कर पाएंगे। इतना ही यूजर्स को फोन में यूट्यूब का भी एक्सेस मिल रहा है। 

फोन में पावर के लिए 1,450 mAh बैटरी मिलती है। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल किया गया है। इसके अलावा फोन में स्पोर्ट्स 2.4 Inch QVGA डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें 128MB RAM और 64MB स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स  MicroSD कार्ड स्लॉट की मदद से 32जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

Nokia 3210 की कीमत और उपलब्धता 
कंपनी ने Nokia 3210 फोन को 3,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे Nokia इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेज़न या अन्य रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।  

 

5379487