OnePlus Nord 4 Indian Variant: वनप्लस समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch) 16 जुलाई को आयोजित होने वाला है, जिसमें कंपनी अपने नए नोर्ड 4 स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जिससे इसके प्रोसेसर का पता चला है।
OnePlus Nord 4 गीकबेंट पर हुआ लिस्ट
अपकमिंग नोर्ड 4 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर मॉडल नंबर CPH2661 के साथ देखा गया है, जो कि एक्स टिपस्टर संजू चौधरी के अनुसार फोन का भारतीय वेरिएंट है। डिवाइस ने सिंगल-कोर में 1866 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4216 अंक हासिल किए। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जिसमें 2.80GHz पर प्राइम कोर, 2.61GHz पर दो मिड-कोर और 1.90GHz पर तीन एफिशिएंसी कोर होंगे।
OnePlus Nord 4 "CPH2661" Indian variant spotted on Geekbench ahead of launch🇮🇳
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) July 7, 2024
Specifications :-
- 6.74-inch OLED Tianma U8+ display
- 1.5K resolution, 120Hz RR, 2150nits peak brightness
- Snapdragon 7+ Gen 3 chip
- 5,500mAh battery | 100W fast charging
- Front: 16MP (Samsung… https://t.co/2bSLDSRLLp pic.twitter.com/rF2gYmTqhY
सेटअप पुष्टि करता है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC से लैस होगा, जिसकी पुष्टि मदरबोर्ड आईडी “pineapple” से भी होती है। गीकबेंच लिस्टिंग से इस बात की भी पुष्टि होती है कि 8GB रैम और Android 14 OS के साथ आएगा।
OnePlus Nord 4 का डिजाइन
स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा पहले ही हो चुका है। इसमें फ्लैट फ्रेम और डुअल-टोन फिनिश बैक है। वर्टिकल कैमरा रिंग वाले ऊपरी हिस्से में ग्लास फिनिश है, जबकि पीछे की तरफ मैटेलिक फिनिश है।
Our metal band lineup: #OnePlusNord4, #OnePlusPad2, #OnePlusNordBudsPro3, and last but not least, #OnePlusWatch2R. #MetalOnePlusNord
— OnePlus (@oneplus) July 5, 2024
कैमरों की बात करें तो रियर में Sony IMX882 50MP प्राइमरी सेंसर और Sony IMX335 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का कॉम्बो होने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ेंः Honor Magic V3 जल्द होगा लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी के साथ मिलेगी 9.7mm की पतली बॉडी
फोन के फ्रंट में बीच में पंच-होल कटआउट के साथ नैरो बेजेल हैं, जिसमें संभवतः 16MP सेंसर होगा। डिस्प्ले की बात करें तो अपकमिंग वनप्लास नोर्ड 4 में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150nits पीक ब्राइटनेस है।
मिल सकता है 16 जीबी तक रैम
संभावना है कि स्मार्टफोन में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 3 चिप को 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में 5500mAh की बड़ी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अन्य खासियतों में आपको इस स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर, होम अप्लायंस को कंट्रोल करने के लिए एक IR ब्लास्टर और नोटिफिकेशन को जल्दी से चालू और बंद करने के लिए एक अलर्ट स्लाइडर शामिल हो सकता है।