Oppo Find N5: Oppo कई दिनों से अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 को लेकर चर्चा में है। अब ब्रांड ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए आधिकारिक तौर पर अपने मोस्ट अवेटेड Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। ओप्पो इस नए फोल्डबेल फोन को घरेलू बाजार (चीन) में 20 फरवरी को लॉन्च करने के लिए तैयार। इस घोषणा के साथ, कंपनी ने डिवाइस के स्टाइलिश डिज़ाइन और रंग विकल्पों को दिखाते हुए कुछ इमेज जारी की हैं।
Oppo Find N5 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन:
Oppo Find N5, जो कि PKH110 मॉडल नंबर के साथ आएगा। इसमें 8.12-इंच का इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले होगा। हालांकि, इसके बाहरी डिस्प्ले के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अंदर, यह 7-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो इसे पहला फोल्डेबल फोन बनाता है जिसमें यह चिपसेट होगा।
ये भी पढ़े-ः Realme GT 7 Pro Racing एडिशन: स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप वाला सबसे सस्ता गेमिंग फोन 13 फरवरी को होगा लॉन्च; देखें डिटेल
यह डिवाइस 16GB RAM के साथ आएगा, जिसमें 12GB का वर्चुअल RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। जबकि Find N3 में 4,805mAh बैटरी थी, N5 में 5,600mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करेगी। यह डिवाइस ColorOS 15 पर आधारित Android 15 पर चलेगा, जो सबसे नवीनतम सॉफ़्टवेयर अनुभव प्रदान करेगा।
कैमरा के लिहाज से Find N5 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 50-मेगापिक्सल का एक और सेंसर होगा, जो संभवतः 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें दो 8-मेगापिक्सल के कैमरे होंगे—एक बाहरी डिस्प्ले पर और दूसरा इंटरनल फोल्डेबल स्क्रीन पर। जबकि Oppo ने यह पुष्टि की है कि Find N5 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, कंपनी ने डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशनों की पुष्टि नहीं की है। इसलिए, ऊपर दिए गए लीक डिटेल को फिलहाल अफवाह ही समझें।