realme Techlife Studio H1 Headphones Launch: रियलमी ने भारत में अपने पहले वायरलेस हेडफोन realme Techlife Studio H1 को लॉन्च किया है। इसमें 40mm मेगा डायनेमिक बास ड्राइवर है, जो LDAC ऑडियो कोडेक और हाई-रेज सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस हेडफोन की साउंड क्वालिटी काफी शानदार है, जिसमें जबरदस्त बास मिलता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।
realme Techlife Studio H1 की खासियतें
रियलमी का यह हेडफोन 43dB हाइब्रिड नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ आता है जो बाहरी शोर का पता लगाने और उसे बेअसर करने के लिए फीडफॉरवर्ड और फीडबैक माइक्रोफोन दोनों का उपयोग करता है। यह केवल वही ध्वनि आपके कानों तक पहुंचाने में मदद करता है, जिसे आप सुनना चाहते हैं। इसमें 3 लेवल स्मार्ट ANC हैं, जो यूजर्स को उनके वातावरण या पसंद के अनुसार नॉइस कैंसलेशन के लेवल को एडजस्ट करने की अनुमति देता है।
The wait is over! #realmeTechLifeStudioH1 is officially here—unplug the world and tune into your favorite beats. It's time to #StyleYourSound like never before.
— realme (@realmeIndia) October 15, 2024
First Sale on 21st Oct, 12 Noon. Starting at ₹4,499*
Know more: https://t.co/VV84nO9qNi pic.twitter.com/RPQCiGTCwm
कंपनी इसकी बैटरी बैकअप को लेकर दावा करती है कि इसमें मौजूद 600mAh की बैटरी 70 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम है। यानी हेडफोन को आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, इस हेडफोन में 80ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड का भी सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Realme P1 Speed भारत में लॉन्च, देखें कीमत-फीचर
realme Techlife Studio H1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
रियलमी टेकलाइफ स्टूडियो एच1 की भारत में कीमत 4999 रुपए रखी गई है। यह 21 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा और मेनलाइन चैनलों पर पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत यह हेडफोन 500 रुपए की छूट के साथ 4499 रुपए में मिलेगा।