Logo
Jio New Cheapest Plan: जियो ने होली का तोहफा देते हुए एक नया 100 रुपए वाला सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैद्यता और फ्री जियोहॉस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Reliance Jio New Cheapest Plan: होली से पहले जियो अपने यूजर्स के लिए शानदार सस्ता प्लान लेकर आया है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए नया 100 रुपए की कीमत वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी। दिलचस्प बात है कि इसके साथ आपको जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। 

यह प्लान उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी सहित कई डिवाइस पर हॉटस्टार कंटेंट एक्सेस करने का किफ़ायती तरीका ढूंढ रहे हैं। आइए अब इस लेटेस्ट प्लान के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

रिलायंस जियो का नया 100 रुपए वाला प्लान 
जियो के स्टैंडर्ड प्रीपेड पैक के विपरीत, यह नया रिचार्ज प्लान यूजर्स को वॉयस कॉलिंग या एसएमएस (SMS) सेवाएँ प्रदान नहीं करता है, जिससे यह मुख्य रूप से स्ट्रीमिंग के लिए डेटा-फोक्सड प्लान बन जाता है। अब इस प्लान के साथ मिलने वाले लाभ पर भी एक नजर डाल लेते हैं।  

Reliance Jio Rs 100 plan: फायदे
जियो इंड्रस्टी ने इस प्लान का मुख्य तौर पर अपने नए OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।  

इस रिचार्ज का मुख्य आकर्षण जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का इंट्रीग्रेशन है, जिससे यूजर्स फ़िल्में, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स जैसे कि IPL 2025 को बिना किसी परेशानी के सस्ते में देख सकते हैं। यह प्लान स्मार्ट टीवी और मोबाइल डिवाइस पर 1080p रिज़ॉल्यूशन तक कंटेंट स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। 

ये भी पढ़े-ः Jio का नया ₹355 वाला प्रीपेड प्लान: Unlimited डेटा और कॉल्स के साथ मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी! देखें डिटेल  

Jio Hotstar के अन्य स्टैंडअलोन प्लान 
इसकी तुलना में, स्टैंडअलोन जियो हॉटस्टार मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपए है। लेकिन यह स्मार्टफ़ोन तक ही स्ट्रीमिंग को सीमित करता है, जबकि 299 रुपये का सुपर प्लान मल्टी-डिवाइस एक्सेस की अनुमति देता है। इससे 100 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए ज़्यादा किफ़ायती विकल्प बन जाता है जो बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं।

हालाँकि इस प्लान में 5GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है, लेकिन यह ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है। जिन लोगों को लंबे समय तक स्ट्रीमिंग सेशन के लिए ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है, वे Jio के 195 रुपये वाले क्रिकेट डेटा पैक का विकल्प चुन सकते हैं, जो 90 दिनों के Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा प्रदान करता है। हालाँकि, यह पैक केवल स्मार्टफ़ोन पर स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है, जबकि 100 रुपये वाला प्लान स्मार्ट टीवी पर भी काम करता है।

ये भी पढ़े-ः खुशखबरी: जियो वापस लाया Rs 189 वाला प्लान, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये लाभ!  

Jio के डेटा ऐड-ऑन प्लान 
100 रुपये वाले प्लान की शुरुआत के अलावा, Jio ने अपने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन को अपडेट किया है। पहले, ये ऐड-ऑन तब तक वैध रहते थे जब तक यूजर का बेस प्लान एक्टिव था। नई पॉलिसी के तहत, दोनों प्लान अब सात दिनों की स्टैंडअलोन वैधता के साथ आते हैं। 69 रुपये वाला पैक 6GB डेटा प्रदान करता है, जबकि 139 रुपये वाला पैक 12GB डेटा प्रदान करता है।

5379487