Logo
Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन में धांसू 200MP कैमरा, 12GB रैम के साथ Gemini AI सेवा मिलती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch: सैमसंग ने बुधवार, 22 जनवरी 2025 को अपने गैलेक्सी अनपेक्ट इवेंट को आयोजित किया था। इस इवेंट में ब्रांड ने Galaxy S25 Ultra को गैलेक्सी S25 सीरीज़ के फ्लैगशिप मॉडल के रूप में भारत में लॉन्च किया है। सैमसंग का यह नया हैंडसेट कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट फॉर गैलेक्सी चिप से लैस है। इसमें 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। यह अल्ट्रा मॉडल गैलेक्सी एस25 सीरीज का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें  फोटोग्राफी के चार रियर कैमरे मिलते है। इसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जिससे आप अपने फोन से ही DSLR कैमरे से भी अच्छी फोटो खींच सकेंगे।    

इस अपडेटेड लाइनअप के अन्य दो मॉडल्स की तरह, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा One UI 7 के साथ आता है, जो Android 15 पर आधारित है। इसमें एक नया Now Brief फीचर भी है, जो पर्सनलाइज्ड समरी प्रदान करता है और एक नया Now बार है जो लॉक स्क्रीन पर महत्वपूर्ण जानकारी को एक रंगीन पिल के अंदर दिखाता है। कंपनी के ऐप्स को गूगल के Gemini AI सहायक के साथ अपडेट किया गया है, जिससे उपयोगकर्ता ऐप्स जैसे Samsung Notes के साथ YouTube जैसे अन्य ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra: कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत बेस मॉडल (12GB RAM और 256GB स्टोरेज) के लिए $1,299 (लगभग Rs. 1,12,300) रखी गई है। इसके अलावा, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः $1,419 (लगभग Rs. 1,22,700) और $1,659 (लगभग Rs. 1,43,400) है। भारत में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत ₹1,29,999 से शुरू होती है।

नया गैलेक्सी S25 अल्ट्रा टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से एक्सक्लूसिव टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड कलरवेज में भी इसे खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S25 और S25 : 50MP कैमरा और Snapdragon चिप के साथ लॉन्च, 7 साल तक रहेगा फोन नया

Samsung Galaxy S25 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा ड्यूल-SIM है और यह Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ चलता है। इसमें Galaxy AI फीचर्स का समर्थन भी है और इसे सात साल तक Android OS और सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। इस हैंडसेट में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट फॉर गैलेक्सी चिप, 12GB RAM और 1TB तक बिल्ट-इन स्टोरेज है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9 इंच (1,400x3,120 पिक्सल) डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन भी है। इसके किनारे थोड़े गोलाकार हैं, जो इसके पिछले मॉडल से अलग हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra: 200MP का तगड़ा कैमरा 
हैंडसेट में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसका 120-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/1.9 अपर्चर है। इसमें 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम और OIS है और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और OIS है। वहीं, फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़े-ः Jio लाया दो नए सस्ते प्लान्स: मिलेगी 98 दिन की वैद्यता, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग भी! देखें डिटेल  

Samsung Galaxy S25 Ultra: कनेक्टिविटी और बैटरी 
इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, UWB, GPS और USB Type-C पोर्ट का समर्थन है। इसके अलावा, यह सैमसंग के S Pen स्टाइलस को सपोर्ट करता है और इसमें IP68 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाता है) पर चार्ज की जा सकती है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर का भी समर्थन है। इसका आकार 162.8×77.6×8.2 मिमी और वजन 218 ग्राम है।

5379487