Tuticorin Airport Bomb threat: तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि धमकी भरा मैसेज ईमेल के जरिए मिली है, जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई है। इससे पहले आज ही मुंबई के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
तूतीकोरिन एयरपोर्ट के प्रशासनिक कार्यालय ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक धमकी देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाया है।
#WATCH | Thoothukudi, Tamil Nadu | Security has been increased at Tuticorin Airport following the bomb threat received through e-mail. Sniffer dogs have been brought in at the airport following a bomb threat sent by e-mail, and passengers are being checked intensively at the… pic.twitter.com/sdhTpoZOvE
— ANI (@ANI) January 23, 2025
मुंबई के एक स्कूल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
23 जनवरी को पिछले दो घंटों में यह दूसरा बम विस्फोट का खतरा अलर्ट है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में एक स्कूल को बम की धमकी मिली थी।
बम की धमकी कू सूचना मिलने के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुंबई पुलिस ने बताया कि स्थानीय कानून प्रवर्तन दल और विस्फोटक जांच दल को छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में गहन जांच शुरू करने के लिए भेजा गया है।
पिछले सप्ताह ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के स्कूलों में बम की झूठी सूचना भेजने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा था। बाद में दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि किशोर एक एनजीओ से जुड़ा हुआ है, जो एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है, जिसने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था।