Logo
Vivo Y200e 5G Sale Starts In India: भारतीय बाजार में 22 फरवरी को लॉन्च हुए Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। पहली सेल पर 1,500 रुपए का कैशबैक सहित अन्य आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स यहां है।

Vivo Y200e 5G Sale Starts In India: वीवो ने हाल ही में भारत में Vivo Y200e 5G का अनावरण किया था, जो आज यानी 27 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहक इस वीवो के इस नए डिवाइस को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं। आइए ऑफर, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo Y200e 5G की भारत में कीमत
Vivo Y200e 5G भारत में दो कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। दोनों मॉडलों की कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 20,999 रुपए है। यह दो कलर- केसर डिलाइट और ब्लैक डायमंड में आता है। इच्छुक ग्राहक SBI, IDFC Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), इंडसइंड (IndusInd), फेडरल बैंक (Federal Bank) और यस बैंक (Yes Bank) कार्ड का इस्तेमाल करके 1,500 रुपए कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Vivo Y200e 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इसके बैक पैनल में फ्लिकर सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र 7,999 रुपए में, मिलेंगे iPhone Pro जैसे फीचर्स

यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज से जोड़ा गया है। अतिरिक्त स्टोरेज विस्तार से लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 444W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी है। डिवाइस फनटच OS 14-आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः 100 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ OnePlus Watch 2 भारत में लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल स्पीकर के साथ आने वाले वीवो के इस फोन में NFC, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 5G जैसे अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन का बॉडी IP54 रेटेड है। Vivo Y200e 5G की मोटाई 7.79mm (Black) / 7.99सस (Orange) है और इसका वजन 185.5 / 191 ग्राम है। ब्रांड के अनुसार, डिवाइस के ऑरेंज संस्करण में एंटी-स्टेन कोटिंग के साथ इकोफाइबर लेदर है।

5379487