Logo
Moto G45 5G vs Realme C63 5G: मोटोरोला के न्यूली लॉन्च Moto G45 स्मार्टफोन को बाजार में मौजूद Realme C63 5G फोन से कड़ी टक्कर मिल रही है। ये दोनों ही फोन समान मूल्य टैग के साथ आते है। यहां जानिए दोनों में सबसे ज्यादा पावरफुल कौन है..

Moto G45 5G vs Realme C63 5G: Motorola ने हाल ही में Moto G45 5G के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ का विस्तार किया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस हैंडसेट को बाजार में पहले से मौजूद Realme C63 5G से कड़ी टक्कर मिलती है। ये दोनों ही फोन लगभग समान कीमत पर आते है, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन में काफी अंतर है।

Moto G45 5G हैंडसेट दो रैम मॉडल में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वीवा मैजेंटा, ब्रिलियंट ब्लू और ब्रिलियंट ग्रीन ऐसे रंग विकल्प हैं जिन्हें खरीदार चुन सकते हैं। यह 6.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्मार्टफोन में वेगन लेदर डिज़ाइन है।

ये भी पढ़ेः- Honor Magic 7 Pro: 200MP कैमरा वाले फोन की नवंबर में होगी एंट्री; लॉन्च से पहले लीक हुई पूरी डिटेल   

स्क्रीन खरोंच से बचाने के लिए ऊपर की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आती है। वहीं, समान मूल्य टैग के साथ आने वाला स्मार्टफोन Realme C63 5G को तीन मॉडल में पेश किया गया है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यहाँ दोनों फ़ोन का कंपैरिजन कर रहे हैं ताकि आप अपने लिए किसी एक ऑप्शन को चुन सकें। 

Moto G45 5G vs Realme C63 5G: कंपैरिजन 

फीचर्स  Moto G45 5G Realme C63 5G
डिस्प्ले  6.5 इंच फुली एचडी डिस्प्ले 6.6 इंच फुली एचडी डिस्प्ले
रैम 4GB, 8GB 4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज  128GB 128GB
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जनरेशन 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 6300
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रायइड 14 एंड्रॉयड पर आधारित Realme UI
रियर कैमरा 50MP 32MP AI कैमरा
फ्रंट कैमरा  16MP 8MP
बैटरी  18 वाट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी 10 वाट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी
कलर ऑप्शन  विवा मैजेंटा, ब्रिलियंट ब्लू और ब्रिलियंट ग्रीन स्टारी गोल्ड, फॉरेस्ट ग्रीन
कीमत  10,999 रुपए 10,999 रुपए 
5379487