Viral Video: मुंबई,अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दिल दहला देने घटना सामने आई। वाकया प्लेटफॉर्म नंबर-8 है। ट्रेन चल दी थी, तभी एक युवक दौड़ता हुआ आया और चढ़ते समय पैर फिसल जाने से गिर गया। वहीं पर ड्यूटी कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) उप-निरीक्षक पवन सिंह ने तुरंत अपनी सूझबूझ से युवक का हाथ पकड़कर सुरक्षित खींच लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यात्री राजेंद्र मांगीलाल चलती ट्रेन (लोक शक्ति एक्सप्रेस) पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसके पैर का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया। हालांकि, मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक ने तुरंत ही यात्री को पकड़ लिया और उसे प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यहां देखिये वीडियो
𝕄𝕌𝕄𝔹𝔸𝕀 | "In a heart-stopping rescue, a passenger's life was saved at Mumbai's Andheri Railway Station on Sunday. Quick-thinking Railway Protection Force (RPF) Assistant Sub-Inspector Pawhu Singh sprang into action, pulling a passenger to safety after he fell between the… pic.twitter.com/4GrWs2mrfi
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) February 16, 2025
उप निरीक्षक से पूछताछ में 40 वर्षीय राजेंद्र मांगीलाल ने बताया कि वह अंधेरी में रहता है और उसका लोक शक्ति एक्सप्रेस का टिकट था और उसे अहमदाबाद जाना था। वह स्टेशन पहुंचने लेट हो गया था और ट्रेन चल दी थी। उसने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ने से पैर फिसल गया और वह अचानक नीचे गिर गया।
मांगीलाल ने मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मी का आभार जताया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।