Viral Video: ओडिशा के ढेंकनाल में जोरांडा रोड स्थित रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई। अचानक से लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे इंजन में फैल गई। आग की लपटों को देखते ही रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
ओडिशा के एक रेल्वे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रेन के इंजन को अपने जद में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।
ढेंकनाल जिले के जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के गोबिंदपुर के पास एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं। उस क्षेत्र में बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया है और उस मार्ग को अन्य ट्रेनों के लिए भी बंद कर दिया गया है:… https://t.co/y7Vy8BkeAf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
कुछ ही मिनटों में आग पर पाया काबू
रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। कुछ ही समय में आग में काबू पाने में सफलता पा ली। लेकिन दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही इंजन वाली बोगी का बड़ा हिस्सा धूं-धूं कर जल चुका था।
मुआयना करने पहुंचे अधिकारी
घटनास्थल का मुआयना करने रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं और आसपास लगी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।