Logo
Seema Haider daughter Gift : विदिशा के युवा व्यवसायी दीप सिंह कुशवाहा ने सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी को स्पेशल गिफ्ट भेजा है। उन्होंने धमतरी जिले के कौहाबाहरा गांव निवासी लक्ष्मी-नंदेश्वर नेताम की तीन बेटियों को भी कपड़े भेजे हैं।

Seema Haider daughter Gift : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार (18 मार्च) को बेटी को जन्म दिया है। ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में उसकी डिलीवरी की खबर देशभर में सुर्खियां बनीं। विदिशा के व्यवसायी ने सीमा और सचिन मीणा की बेटी को विशेष उपहार भेजा है। 

विदिशा के युवा व्यवसायी दीप सिंह कुशवाहा ने सीमा हैदर और सचिन की बेटे के लिए कपड़े पार्सल किए हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कौहाबाहरा गांव निवासी लक्ष्मी-नंदेश्वर नेताम की तीन बेटियों को भी कपड़े भेजे हैं। इन्होंने एक साथ 3 बेटियों को जन्म दिया है। 

पबजी से हुई थी सीमा-सचिन की दोस्ती 
सीमा हैदर मूलत: पाकिस्तान की रहने वाली हैं। सचिन मीणा के संपर्क उनका संपर्क पबजी खेलते वक्त हुआ। सोशल मीडिया के जरिए दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। 10 मार्च 2020 को नेपाल में दोनों ने शादी कर ली। 10 मई को अपने चारो बच्चों के साथ भारत आ गई और अब उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जिले के रबूपुरा गांव में रहते हैं। दीप ने इसी पते पर स्पीड पोस्ट किया है। 

कौन हैं दीप सिंह कुशवाहा ?  

  • दीप सिंह कुशवाहा मध्य प्रदेश के विदिशा में गारमेंट शॉप संचालित करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर एक मुहिम शुरू की है।
  • मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश सहित देशभर के 1785 ऐसे परिवारों को उपहर भेंट कर चुके हैं, जिनके यहां पहली संतान के रूप में बेटी का जन्म हुआ है।
  • दीप सिंह ने वस्त्र सेवा की यह मुहिम 2 सितंबर 2021 को अपनी बेटी भूमि के जन्म पर शुरू की थी। जो अनवनत जारी है। 
  • दीप सिंह कुशवाहा की इस मुहिम को देशभर में सराहना मिल रही है। पिछले दिनों महाकुंभ मेले में भी उन्होंने बेटियों को वस्त्रदान किए थे। उन्होंने बताया, यह पूरी पूरी सेवा निजी खर्चे से संचालित है। किसी से कोई डोनेशन नहीं लिया। बेटियों के पैरेंट्स को शॉपिंग में विशेष ऑफर देते हैं। 
     
jindal steel jindal logo
5379487