Logo
Canada Diwali Celebration: कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने ओटावा के संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को अचानक रद्द कर दिया। इससे कनाडा में रहने वाले भारतीय नाराज हैं।

Canada Diwali Celebration: कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने ओटावा के संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को अचानक रद्द कर दिया। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया जब भारत-कनाडा के बीच राजनयिक तनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इस फैसले से कनाडा की इंडियन कम्युनिटी बेहद नाराज है।  ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा के अध्यक्ष और दिवाली समाराेह के आयोजक शिव भास्कर के मुताबिक, इस समारोह को अचानक कैंसल करने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है। ऐसे में कनाडा में रह रहे इंडियन कम्युनिटी के लोगों का मानना है कि उनके साथ भेदभाव किया गया है। 

भारतीयों ने इसे संवेदनहीन और भेदभावपूर्ण बताया
भास्कर ने पियरे पोलीवरे को लिखे पत्र में इस फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि यह समारोह दिवाली का त्योहार मनाने का एक अवसर था, जो भारतीय-कनाडाई समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इस निर्णय ने समुदाय में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया है। भास्कर ने कहा कि यह कनाडा के बहुसांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है और भारतीय समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण संदेश देता है।

भारत-कनाडा के संबंधों पर बढ़ते तनाव का असर
भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए कि भारतीय एजेंट कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है। इन आरापों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। लेकिन इस तनाव का असर कनाडा में रह रहे भारतीय लोगों पर पड़ा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से दिवाली समारोह भी कैंसल किया गया है। 

भारतीय समुदाय ने की माफी मांगने की मांग
कनाडा में रहने वाले इंडियन कम्युनिटी के लोगों ने पियरे पोलीवरे से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ औपचारिक माफी से बात नहीं बनेगी, बल्कि ठोस कदम भी उठाए जाने चाहिए। समुदाय का कहना है कि इसे सुधारने के लिए राजनैतिक नेतृत्व को सबकुछ स्पष्ट करना होगा। सरकार के ऐसे फैसलों से कनाडा के बहुसांस्कृतक मूल्य भी कमजोर होंगे। कनाडा के भारतीयों ने सरकार से कहा है कि भविष्य में इस तरह के भेदभाव को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाने चाहिए।

वैकल्पिक दिवाली समारोह की तैयारी

दिवाली समारोह कैंसल होने के बाद, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा ने इस फैसले के लिए माफी मांगी है। साथ ही संस्था ने एक वैकल्पिक समारोह का आयोजन करने का ऐलान किया है। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को सेडर हिल गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने का प्रयास करेगा और लोगों को जोड़ने का एक मंच बनेगा। आयोजकों ने कनाडा में रह रहे भारतीयों को अपने संस्कृति को बचाने की अपील की।

बीते कुछ महीनों से भारत-कनाडा में है विवाद
पिछले कुछ महीनों से भारत-कनाडा के राजनयिक संबंधों में खटास देखी जा रही है। जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि भारत की संलिप्तता कनाडा में रह रहे कुछ दक्षिण एशियाई संगठनों पर है। भारत ने इसे पूरी तरह खारिज किया है। साथ ही ऐसे झूठे आरोपों के लिए कोई ठोस सबूत पेश करने को कहा है। इस विवाद से ने कनाडा में रह रहे भारतीय लोगों के लिए नई चुनौतियों पैदा हो गई हैं। 

5379487