Logo
Canadian cop Harinder Sohi suspended: कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले पील रीजनल पुलिस के सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया गया है।

Canadian cop Harinder Sohi suspended: कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले पील रीजनल पुलिस के सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुए खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में हिस्सा लेते देखा गया। वीडियो में, हरिंदर को खालिस्तानी झंडा पकड़े हुए और प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हुए देखा गया। जिसके बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया। 

ऑफ ड्यूटी प्रदर्शन में लिया था हिस्सा
पील रीजनल पुलिस के मीडिया रिलेशन ऑफिसर रिचर्ड चिन ने बताया कि पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सोही ने ऑफ-ड्यूटी रहते हुए प्रदर्शन में भाग लिया था। इसके बाद कनाडा में रहे भारतीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। पुलिसकर्मी हरिंदर सोही के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। इस मामले में कनाडा सरकार पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। सोही को कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा का उल्लंघन करते पाया गया।

कम्युनिटी सेफ्टी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए कम्युनिटी सेफ्टी एंड पुलिसिंग एक्ट के तहत उन्हें निलंबित कर दिया है। पील पुलिस के मीडिया अधिकारी रिचर्ड चिन ने मीडिया को बताया कि विभाग घटना की परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रहा है। जांच पूरी होने पर और जानकारी साझा की जाएगी। बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन में कनाडा के एक पुलिसकर्मी के शामिल होने का यह मामला भारत-कनाडा संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है। हाल के दिनाें में कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियां बढ़ी हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने कांसुलर इवेंट बाधित किया
इस घटना के बाद कनाडा में रह रहे इंडियन कम्युनिटी के लोगों में भय और चिंता का माहौल है। खालिस्तानी समर्थकों ने सोमवार को ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया गया था। खालिस्तानी प्रदर्शनकारी पीले झंडे और डंडे लेकर मंदिर के बाहर खड़े लोगों को पीटना शुरू कर दिया था। साथ ही पास में हो रहे एक कांसुलर इवेंट को बाधित कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मंदिर के आसपास खालिस्तानी समर्थकों को मंदिर के बाहर खड़े लोगों के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। 

पीएम मोदी ने हमले पर नाराजगी जाहिर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में मंदिर और भारतीय राजनयिकों पर हुए इस हमले पर गहरी नाराजगी जताई है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से भारत का संकल्प कमजोर नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का पालन करवाएगी। इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय और कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है। 

विदेश मंत्रालय ने की इस घटना की निंदा 
विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। जायसवाल ने यह भी कहा कि कनाडा सरकार को ऐसे पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि इस तरह की हिंसक घटनाओं को रोका जा सके। MEA ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ऐसे किसी भी उग्र और अलगाववादी आंदोलन का कड़ा विरोध करता है।

jindal steel jindal logo
5379487