Earthquake in vanuatu: प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश वानुअतु में मंगलवार (17 दिसंबर) को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट विला के पास 10 किमी की गहराई पर था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार भूकंप दोपहर 12:47 बजे आया। झटकों के कारण कई इमारतें गिर गईं।झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। अफरा तफरी का माहौल पैदा हाे गया। भूकंप के बाद थोड़ी देर के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, हालांकि कुछ घंटे बाद इसे वापस ले लिया गया।
भूकंप से इमारतें गिरीं, तबाही के दृश्य
भूकंप के कारण वानुअतु में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो और तस्वीरों में इमारतों के गिरने के साथ ही घरों में सामान बिखरे हुए दिख रहे हैं। राजधानी पोर्ट विला स्थित अमेरिकी दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। कई जगह संचार व्यवस्था ठप हो गई है और इंटरनेट कनेक्शन के लिए स्टारलिंक नेटवर्क का सहारा लिया जा रहा है।
आफ्टरशॉक्स से और बढ़ी मुश्किलें
USGS के मुताबिक मुख्य भूकंप के बाद 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। यह झटके भूकंप के दो घंटे बाद आए। इससे लोगों में और डर फैल गया। वहीं, पड़ोसी देशों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कहा कि उनके यहां सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वानुअतु की सरकार ने कहा है कि अभी भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है। राहत टीमों को भूकंप से प्रभावित हुए इलाकों में भेजा जा रहा है।
ये भी पढें: Chile Earthquake: दक्षिणी चिली में आया भूकंप; 6.4 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी से मचा हड़कंप
सरकारी सिस्टम और कम्युनिकेशन सर्विस ठप
भूकंप की वजह से वानुअतु की सरकारी वेबसाइटें बंद हो गईं। पुलिस के फोन नंबरों ने भी काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में राहत कार्यों को करने में कठिइयों का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि संचार टूटने के चलते नुकसान का सही आकलन करना भी कठिन हो रहा है। माइकल थॉम्पसन, जो एक स्थानीय जिपलाइन कंपनी के निदेशक हैं, ने बताया कि लोग अब स्टारलिंक जैसी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं ताकि अपने परिवारों से संपर्क कर सकें।
ये भी पढें: Earthquake in US: अमेरिका में भूकंप के बाद महसूस हुए 400 से अधिक झटके, वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट
सुनामी की चेतावनी और खतरे की जानकारी
भूकंप के बाद USGS ने कहा कि कुछ द्वीपों पर 1 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। वानुअतु के द्वीप समुद्र तल से बहुत कम ऊंचाई पर स्थित हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। साथ ही, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आईलैंड और फिजी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया। हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रित हो गई और चेतावनी हटा ली गई।