North Korean Troops in Ukraine: यूक्रेन ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के सैनिक रूस की सेना में शामिल हो रहे हैं। यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस की सेना से सामान और कपड़े लेते हुए देखा जा सकता है। सेंटर के प्रमुख इहोर सोलोवी ने कहा कि यह वीडियो उनके स्रोतों से प्राप्त हुआ है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे स्रोतों का खुलासा नहीं कर सकते।
उत्तर कोरियाई सैनिकों को मिल रहे रूसी यूनिफॉर्म
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना द्वारा यूनिफॉर्म दिए जा रहे हैं। यूक्रेन के लिए यह वीडियो इसलिए अहम क्योंकि यह पहली बार है जब उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस की तरफ से युद्ध में शामिल होते हुए देखा गया है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब रूस को केवल हथियार और गोला-बारूद ही नहीं, बल्कि सैनिक भी उत्तर कोरिया से मिल रहे हैं। सेंटर का दावा है कि यह फुटेज हाल ही में एक रूसी सैनिक द्वारा रिकॉर्ड की गई है।
North Korean troops ready to fight in Ukraine.
— Saint Javelin (@saintjavelin) October 19, 2024
When you have North Korean soldiers landing in Ukraine, I think it's time to agree that the policy of containment and escalation management has been an abysmal failure.
The slow decision making and delivery of weapons to Ukraine… pic.twitter.com/aOXNBuKp02
11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध की तैयारी में
यूक्रेनी सैन्य प्रमुख किरिलो बुडानोव ने स्थानीय मीडिया से कहा कि रूस के पूर्वी क्षेत्र में लगभग 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। बुडानोव ने बताया कि नवंबर तक ये उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हो सकते हैं। इसके अलावा, कम से कम 2600 सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात करने की योजना है।
Reports say that about 12,000 troops from North Korea have arrived in Russia to help fight the war against Ukraine.
— HerHotTake (@herhottake) October 19, 2024
North Korean just blew up roads connecting to South Korea... the situation is fast escalating to ww3. pic.twitter.com/fj9Wagbe9f
यूक्रेनी सेना के अफसरों ने जाहिर की चिंता
यूक्रेनी सेना के अफसरों ने एपी से बातचीत में कहा कि उत्तर कोरिया से रूस पहुंचे नए सैनिकों की संख्या चाहे कितनी भी हो, यह हमारे लिए मुश्किलें बढ़ाएगी क्योंकि हमें और अधिक हथियारों की जरूर होगी। इसके साथ ही अब साफ हो गया है कि अब दो देश आधिकारिक रूप से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शामिल हो गए हैं। इससे निपटने के लिए हमें इंटरनेशनल कम्युनिटी से और मदद की जरूरत होगी।
ब्रिटेन की चिंता: चीन भी भेज सकता है सेना
उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस में शामिल होने के बाद ब्रिटेन में चिंता बढ़ गई है। अब यह आशंका जताई जा रही है कि चीन भी रूस को सैनिक भेज सकता है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने चीन को रूस की मदद नहीं करने की अपील की है। डेविड लैमी ने चीनी विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि चीन की कंपनियां रूसी सेना को उपकरण और हथियार उपलब्ध कराना बंद करें।
चीन-ब्रिटेन संबंध सुधारने की कोशिश
बता दें कि ब्रिटेन के पीएम लैमी इस समय चीन के दौरे पर हैं। लैमी चीन में ब्रिटिश-चीनी संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच हाल ही में जासूसी के आरोपों और यूक्रेन-रूस युद्ध में चीन के समर्थन को लेकर संबंध बिगड़ गए थे। लैमी ने चीन के उप प्रधानमंत्री डिंग शुएशियांग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने हांगकांग में मानवाधिकार मुद्दों और रूस-यूक्रेन युद्ध के मामलों पर चर्चा की।