2025 Suzuki Avenis and Burgman Scooters Launched: सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपने पोर्टफोलियो के पॉपुलर स्कूटर एवेनिस (Avenis) और बर्गमैन (Burgman) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन नए मॉडल में OBD-2B कम्प्लायंट इंजन दिया है। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी टू-व्हीलर्स नए इंजन नॉर्म्स के साथ अपडेट हो गए हैं। नए OBD-2B सुजुकी एवेनिस की एक्स-शोरूम कीमत करीब 95 हजार रुपए है। वहीं, नए बर्गमैन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1,16,200 रुपए है। कंपनी ने इन स्कूटर के कुछ स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किए हैं। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।
एवेनिस में मल्टी कलर ऑप्शन
कंपनी ने एवेनिस का एक नया स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जो मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 / मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी करीब 95 हजार रुपए के आसपास है। इसका रेगुलर मॉडल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नंबर 2 / ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... बजाज नई CNG मोटरसाइकिल पर कर रही काम, 18 महीने के अंदर होगी लॉन्च
बेहतर माइलेज वाला नया इंजन
अपडेटेड एवेनिस में 124.3cc का ऑल-एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब OBD-2B कम्प्लायंट है। कंपनी के अनुसार, यह इंजन बिना पिकअप और हैंडलिंग पर कोई असर डाले ज्यादा क्लीन और एफिशिएंट राइड देता है। इंजन 6,750 rpm पर 8.5 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) टेक्नोलॉजी और एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगा।
बर्गमैन में भी कई कलर्स मिलेंगे
अब बात करें सुजुकी बर्गमैन की तो इसके टॉप वैरिएंट स्ट्रीट EX को 3 कलर में उपलब्ध है। जिसमें मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू (नया कलर), मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटालिक रॉयल ब्रॉन्ज जैसे कलर शामिल हैं। दूसरी तरफ, इसके बेस वैरिएंट स्ट्रीट को 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 (YKC), पर्ल मिराज व्हाइट, मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, पर्ल मैट शैडो ग्रीन, पर्ल मून स्टोन ग्रे (सिर्फ स्टैंडर्ड एडिशन के लिए), राइड कनेक्ट वेरिएंट के एक्सक्लूसिव कलर मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 (4TX) जैसे रंग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... फॉक्सवैगन ला रही ये 2 नहीं कार, ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हो गईं लिस्टेड
बर्गमैन में साइलेंट स्टार्टर मिलेगा
बात करें इसके इंजन की तो सुजुकी बर्गेमैन स्ट्रीट में 124.3cc का ऑल-एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OBD-2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जो एवेनिस में भी मिलता है। ये 8.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी कंपनी ने ईको परफॉरमेंस अल्फा टेक्नोलॉजी इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट (EASS) और एक साइलेंट स्टार्टर दिया है। EX वैरिएंट में 12-इंच का रियर व्हील भी है, जो सवारी की स्थिरता और विजुअल अपील को बढ़ाता है।
(मंजू कुमारी)