Honda Elevate: जापानी कार निर्माता Honda Cars भारतीय बाजार में 7 जनवरी 2025 को अपनी लोकप्रिय एसयूवी होंडा एलेवेट का Black Edition लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में पहले से ही एक मजबूत प्रतिस्पर्धी है। 2023 में लॉन्च होने के बाद से Honda Elevate ने Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर दी है।
Black Edition की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स में इस एसयूवी को पूरे ब्लैक कलर में देखा गया है, जिससे नए एडिशन की संभावना और मजबूत हो गई। Black Edition में ब्लैक बैजिंग और रियर पर "ब्लैक एडिशन" का नया बैज जोड़ा जाएगा।
Honda Elevate: डिज़ाइन और लुक
होंडा एलेवेट के Black Edition के एक्सटीरियर डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसमें पूरी तरह ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। अलॉय व्हील्स और पेंट स्कीम को पूरी तरह ब्लैक रखा जाएगा। साथ ही, एक्सटीरियर पर ब्लैक क्लैडिंग जोड़ी जाएगी और इंटीरियर में भी ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे एक आकर्षक और प्रीमियम लुक देगा।
ये भी पढ़ें...घने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अपनाएं जरूरी टिप्स, जानें क्या करें और क्या नहीं?
इंजन और परफॉर्मेंस
Black Edition में इंजन में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। यह एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के विकल्प उपलब्ध होंगे। यह वही पावरट्रेन है जो स्टैंडर्ड Honda Elevate में पहले से ही ऑफर किया जाता है।
Honda Elevate: संभावित कीमत
होंडा की इस कार की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹11.69 लाख से शुरू होकर ₹16.43 लाख तक जाती है। Black Edition में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...साल गुजरते हुए मारुति की 7-सीटर कार ने गाड़े झंडे, दनादन बिक्रीं 16 हजार से ज्यादा गाड़ियां
किससे होगा मुकाबला?
होंडा एलेवेट के Black Edition का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, और MG Hector जैसी चार मीटर से ज्यादा लंबी एसयूवी से होगा। इसके ब्लैक थीम के आकर्षक डिज़ाइन कार को प्रीमियम लुक प्रदान करेंगे।
(मंजू कुमारी)