Logo
मारुति सुजुकी इंडिया अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी छोटी कारों में है।

New Maruti Small Car With Mild Hybrid Engine Under Consideration: मारुति सुजुकी इंडिया अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी छोटी कारों में है। अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक नई माइल्ड हाइब्रिड कार पर काम कर रही है। ये एक छोटी कार होगी। जिसकी कीमत भी 5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। यह छोटी इलेक्ट्रिक EV टाटा टियागो EV जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है। बता दें कि मारुति देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। उसके पास हैचबैक, MPV, SUV, सेडान जैसे लगभग सभी सेगमेंट की 50% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

कंपनी की एंट्री-लेवल M-HEV कार
बात करें इस कार के ​​पावरट्रेन की तो भारतीय बाजार में इस नई छोटी कार को माइल्ड-हाइब्रिड इंजन या फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस किए जाने की संभावना है। अपने मैनेजमेंट योजना में सुजुकी ने एंट्री-मॉडल ग्राहकों की प्राथमिकताओं को पूरा करने वाले एंट्री सेगमेंट प्रोडक्ट को तेजी से डेवलप किया जा सकता है। योजना के मुताबिक, यह एंट्री-लेवल कार M-HEV (माइल्ड हाइब्रिड इंजन), CNG और FFV (फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल) पावरट्रेन से लैस होगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह कम लागत वाली EV से अलग है, जिस पर मारुति सुजुकी के काम करने की अटकलें हैं।

ये भी पढ़ें... अप्रैल में बंद हो जाएगी मारुति की ये पॉपुलर कार, कई महीनों से ग्राहकों के लिए तसर रही!

5 लाख रुपए के करीब होगी कीमत
मारुति को इन दिनों ए सेगमेंट व्हीकल की बिक्री में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। एंट्री-लेवल और छोटी हैचबैक सेगमेंट में लगातार बिक्री में गिरावट देखी जा रही है, जबकि SUV की लोकप्रियता बढ़ रही है। कार की कीमतों में वृद्धि इनकी सेल्स डाउन होने की मुख्य वजह में से एक है। जिनकी वजह से इस सेगमेंट की बिक्री में गिरावट जारी है। यही वजह है कि कंपनी इस कार को 5 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें... इसे शोरूम जाकर आज किया बुक तो कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी? देखें वेटिंग पीरियड

ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार
BS6 एमिशन नॉर्म्स और कोविड-19 महामारी के बाद इस प्राइस कैटेगरी में खरीदारों की आय में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी कई संभावनाएं हैं, क्योंकि कई ग्राहक मोटरसाइकिल से अपग्रेड कर रहे हैं। मारुति सुजुकी एक अफॉर्डेबल प्राइस टैग पर एक व्हीकल बनाने के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है। फिलहाल, ऑल्टो K10 कंपनी की सबसे किफायती कार, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी के पास एस-प्रेसो भी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487