Logo
इलेक्ट्रिक ने अपने जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी देश भर में शुरू कर दी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल S1 X, S1 Pro और S1 Pro Plus शामिल हैं।

Ola S1 Gen 3 Electric Scooters Deliveries Commence: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी देश भर में शुरू कर दी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल S1 X, S1 Pro और S1 Pro Plus शामिल हैं। जिन्हें 31 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया गया था। यह भी ध्यान देना चाहिए कि कंपनी ने लॉन्च की घोषणा के 10 दिनों के भीतर S1 Pro के दोनों वैरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। अभी देश में इन स्कूटर की रेंज सबसे ज्यादा है। ये सिंगल चार्ज पर 320Km की रेंज देता है।

डुअल-चैनल ABS से लैस
जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म अपने पुराने जेन की तुलना में कई बदलाव लेकर आया है। इसमें रिवाइज्ड पीक पावर और बैटरी रेंज में 20% की वृद्धि शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए मिड-ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव भी पेश किया है। कंपनी S1 Pro Plus पर डुअल-चैनल ABS और ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम भी दे रही है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह रीजनरेटिव ब्रेकिंग के माध्यम से मजबूत स्टॉपिंग पावर और बेहतर एनर्जी रिकवरी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें... बजाज नई CNG मोटरसाइकिल पर कर रही काम, 18 महीने के अंदर होगी लॉन्च

सिंगल चार्ज पर 320Km रेंज
कंपनी के फ्लैगशिप S1 प्रो प्लस 5.3kWh और 4kWh बैटरी पैक वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इन दोनों में 13kW मोटर लगी है। इन ट्रिम्स की टॉप स्पीड क्रमशः 141kmph और 128kmph है। 5.3kWh वर्जन की IDC (आदर्श ड्राइविंग कंडीशन) रेंज 320km है, जबकि 4kWh ट्रिम की रेंज 242km है। वहीं, S1 प्रो 4kWh और 3kWh वैरिएंट के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 242km और 176km की IDC रेंज और 125kmph और 117kmph की टॉप स्पीड देते हैं।

ये भी पढ़ें... नितिन गडकरी का वादा; बोले- 6 महीने के अंदर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार

4kWh वाला अफॉर्डेबल स्कूटर
ओला के S1 X स्कूटर में ज्यादा अफॉर्डेबल में 4kWh की बैटरी है, जो 11kW मिड-ड्राइव मोटर को पावर देती है। S1 प्रो (4kWh) की तरह ही, इसकी टॉप स्पीड 125kmph और बैटरी रेंज 242km है। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें नया सीट फोम, स्पोर्टियर डिकल्स, 4.3 इंच का कलर-सेगमेंटेड LCD और फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल हैं। ओला का सीधा मुकाबला बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब , एथर एनर्जी के मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487