Logo
फॉक्सवैगन इंडिया टिगुआन को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। यह मॉडल एकमात्र एलिगेंस वर्जन में उपलब्ध थी। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.17 लाख रुपए थी।

Volkswagen Tiguan Officially Delisted From Website: फॉक्सवैगन इंडिया टिगुआन को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। यह मॉडल एकमात्र एलिगेंस वर्जन में उपलब्ध थी। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.17 लाख रुपए थी। दरअसल, कंपनी की वेबसाइट पर अब सिर्फ नई टिगुआन आर-लाइन ही नजर आ रही है। यानी जिन ग्राहकों को टिगुआन का पुराना मॉडल खरीदना है वो इसे नहीं खरीद सकते। बता दें कि कंपनी नई जनरेशन की टिगुआन आर-लाइन को बाजार में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 50 से 55 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

कंपनी द्वारा वेबसाइट से इस हटाने से इस बात का भी पता चलता है कि इसका पुराना स्टॉक भी शायद खाली हो चुका होगा। इस SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता था, जिसे सात-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह मोटर 187bhp और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। अब अपकमिंग टिगुआन आर-लाइन भी समान कैपेसिटी वाला इंजन दिया है, जिसमें 201bhp का पावर आउटपुट और 320Nm का टॉर्क मिलेगा। जबकि इसे 4 मोशन AWD गाइज में सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें... लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंची ये कार, बुकिंग भी हुई शुरू; किआ कार्निवल से होगा मुकाबला

टिगुआन आर-लाइन के फीचर्स
टिगुआन R-लाइन SUV अपने अट्रैक्टिव और बोल्ड डिजाइन के कारण भी खास रहने वाली है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4539mm, चौड़ाई 1859mm, ऊंचाई 1656mm और इसका व्हीलबेस 2680mm का है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन में कई खास फीचर्स मिलते हैं। टिगुआन R-लाइन में स्पोर्टी R-इंस्पायर्ड डिजाइन, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल इंजन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने अपनी न्यू क्लासिक 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानिए फीचर्स-कीमत की डिटेल

टिगुआन आर-लाइन की बुकिंग शुरू
कंपनी ने टिगुआन R-लाइन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे किसी भी फॉक्सवैगन डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। फॉक्सवैगन के ब्रांड डायरेक्टर अशिष गुप्ता के अनुसार टिगुआन R-लाइन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन SUV होगी, जो शानदार परफॉर्मेंस, बड़ा स्पेस और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487