Logo
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लास्ट डेट 22 मार्च तय किया गया है।

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 22 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के सफल भुगतान की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है।

आवेदन में सुधार का मौका
यदि आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो उम्मीदवारों को 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक सुधार करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपनी जानकारी को सही कर सकते हैं और आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि
CUET UG 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में होगी और इसमें कुल 37 विषय शामिल किए जाएंगे।

  1. प्रत्येक परीक्षा पत्र की अवधि 60 मिनट होगी।
  2. परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
  3. उम्मीदवार अधिकतम पाँच विषयों (भाषाओं और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट सहित) का चयन कर सकते हैं।
  4. आवेदन शुल्क का निर्धारण चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा और पात्रता
CUET UG 2025 में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं है। जो छात्र कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके हैं या 2025 में परीक्षा देने वाले हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें।
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद अपने खाते में लॉगिन करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • चयनित विषयों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म को सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
jindal steel jindal logo
5379487