Logo
ICAI CA Result 2025 Toppers: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार, 4 मार्च 2025 को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की रहने वाली दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया।

ICAI CA Result 2025 Toppers: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार, 4 मार्च 2025 को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभियर्थी परिणाम पाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर ग्यान कर सकते हैं। हैदराबाद की दीपन्शी अग्रवाल ने रैंक 1 हासिल की है। 

दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप
आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की रहने वाली दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया। उन्हें 600 में कुल 521 मार्क्स हासिल हुए हैं। थोटा सोमनाध शेषाद्री नायडू  2 रैंक हासिल किया। सोमनाध शेषाद्रि नायडू ने 600 में से 516 अंक हासिल किए। सीए इंटर जनवरी 2025 एआईआर 2 के उम्मीदवार ने 86% अंक हासिल किए। सार्थक अग्रवाल ने CA इंटर 2025 परीक्षा में AIR 3 हासिल किया है। ​​सार्थक अग्रवाल ने 600 में से 515 अंक प्राप्त किए. CA इंटर जनवरी 2025 एआईआर 3 उम्मीदवार ने 85.83% अंक प्राप्त किए।

ICAI CA Inter यहां देखें टॉपर्स लिस्ट 

  1. रैंक 1: दीपन्शी अग्रवाल (हैदराबाद) - 521/600 (प्रतिशत: 86.83%)
  2. रैंक 2: थोटा सोमनाध शेषाद्री नायूडू (विजयवाडा) - 516/600 (प्रतिशत: 86%)
  3. रैंक 3: सार्थक अग्रवाल (हाथरस) - 515/600 (प्रतिशत: 85.83%)

CA परीक्षा की तारीखें
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की गई थीं:
ग्रुप I: 11, 13 और 15 जनवरी 2025 को और ग्रुप II की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थीं। वहीं, सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को हुई थी। इस परीक्षा में पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुए थे, जबकि पेपर III और IV दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।
 

jindal steel jindal logo
5379487