ICAI CA Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च 2025 को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के जनवरी 2025 सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
अगर आपने ICAI CA फाउंडेशन या इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी और अपना स्कोरकार्ड देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर "ICAI CA जनवरी 2025 परिणाम" लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद, आपका CA जनवरी 2025 परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपने परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।
CA परीक्षा की तारीखें
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की गई थीं:
ग्रुप I: 11, 13 और 15 जनवरी 2025 को और ग्रुप II की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थीं। वहीं, सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को हुई थी। इस परीक्षा में पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुए थे, जबकि पेपर III और IV दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।