MP Board Time Table 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के टाइम टेबल में संशोधन किया है। अब 19 मार्च को होने वाला नेशनल स्कूल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) का पेपर 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा। बता दें, एमपी बोर्ड ने पहले ही अपनी परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी थी, जो लगभग छह महीने पहले की गई थी। अब, इस संशोधन के बाद हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। वहीं, हाई स्कूल परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त होगी।
बीते सत्र में 2 अगस्त को हुई थी घोषणा
एमपी बोर्ड ने 2023-24 सत्र के लिए भी बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा 2 अगस्त 2023 को की थी। उस सत्र में 10वीं परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच और 12वीं परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष भी, बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों को समय से पहले घोषित किया ताकि विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
परीक्षा में पास होने के लिए 33% अंक आवश्यक
एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।
बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल हुए
पिछले सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 18.22 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 10वीं के लिए 9 लाख 65 हजार और 12वीं के लिए 8 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेशभर में 10,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।