Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जिसमें एक नए शख्स की एंट्री अनुपमा की पूरी जिंदगी बदलकर रख देगी। इतना ही नहीं, इस शख्स की बातों को सुनकर मोटी बा प्रेम और राही की शादी भी तोड़ देंगी। जिसके बाद प्रेम और राही मंदिर में चोरी-छिपे शादी कर लेंगे।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा की मुलाकात एक अनजान शख्स से होती है जो उसे जाना-पहचाना लगता है। लेकिन इससे पहले अनुपमा उस आदमी से बात करती, वो बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। जिसके बाद वो बार-बार उस आदमी के बारे में सोचती रहती है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: राही के पीठ पीछे माही संग रंगरलियां मनाएगा प्रेम, हल्दी की रस्म में होगा तगड़ा ड्रामा
वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही की हल्दी की रस्म में राही के लहंगे को लेकर मोटी बा नाराज हो जाती हैं। क्योंकि कोठारी परिवार के दिए लहंगे की जगह परी के बनाए लहंगे को पहन लेती हैं, जो कोठारी परिवार को पसंद नहीं आता।
कौन है यह नया शख्स?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की हल्दी की रस्म अच्छे से पूरी हो जाती है। जिस पर मोटी बा खुश होकर बोलती हैं कि श्रीनांथ जी की कृपा से हल्दी की रस्म बहुत अच्छे से हो गई। इसके बाद पीछे से उसी शख्स की आवाज सुनाई देती है जो अनुपमा को मिला था। वो मोटी बा की इस बात पर जवाब देते हुए कहता है कि अभी कहा मैंने तो हल्दी लगाई ही नहीं। इतना बोलकर वो राही को हल्दी लगाने लगेगा, जिस पर राही मना करते हुए पूछती है कि कौन हैं आप?
ये भी पढ़ें- Monalisa New Video: मोनालिसा ने डांस मूव से स्टेज पर लगाई आग, यूजर्स हुए दीवाने
राही के इस सवाल पर वो अनजान शख्स कहता है कि मैं तुम्हारा बाप हूं सगा। जिसे सुन सब लोग हैरान रह जाते हैं। इसके बाद वो कहेगा कि तुमने बहुत मुश्किलों का सामना किया होगा लेकिन तुमने अपने बाप की तरह बार में नाचने का रास्ता नहीं चुना।
मोटी बा तोड़ेगी प्रेम-राही का रिश्ता
उस आदमी की बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। वहीं मोटी गुस्से से लाल होकर शाह परिवार से रिश्ता तोड़ देंगी। मोटी बा कहेंगी कि हम रिश्ता जोड़ने से पहले खून, नाम, खानदान सब देखते हैं, ऐसा गंदा खून हमारे खानदान में शामिल नहीं हो सकता। जिसे सुन प्रेम और राही को तगड़ा झटका लगता है।