Logo
Anupama Spoiler: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जिसमें राही और प्रेम शादी को लेकर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तो वहीं मोटी बा राही को आदर्श बहू बनने की नसीहत देगीं।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल में राही और प्रेम की शादी में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। इस समय शो में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन मोटी बा और पराग शादी में रुकावट डालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि मोटी बा को राही की कुंडली में दोष होने का पता चलता है, जिससे कोठारी परिवार में हलचल मच जाती है।

लेकिन बाद में अनुपमा वसुंधरा कोठारी को बताती है कि राही को उसने गोद लिया है। यह सुनकर वसुंधरा चौंक जाती है और कहती है कि अगर उसे पहले पता होता कि राही अनाथ है, तो वह इस रिश्ते लिए कभी हां नहीं करती। 

ये भी पढ़े-  Sanam Teri Kasam BO day 3: री-रिलीज पर 'सनम तेरी कसम' ने मचाई धूम, नई फिल्मों के छुड़ाए पसीने

शादी के सपनों में खोएगी राही
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही खुद को दुल्हन के रूप में देखने का सपना देखेगी। राही आइने के सामने खड़ी होकर अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ लेगी और खुद को शादी के जोड़े में इमेजिन करेगी। तभी अनुपमा वहां आ जाती है और राही को ऐसे देखकर बहुत खुश हो जाती है। अनुपमा राही से कहती है कि अगर राही इसी तरह ब्लश करती रही, तो उसे मेकअप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

अनुपमा होगी भावुक
अनुपमा राही को सजता देख भावुक हो जाएगी। वह राही को बताएगी कि कैसे वह और अनुज उसकी शादी को लेकर सपने देखा करते थे। अनुपमा कहेगी कि बेटियां कितनी जल्दी बड़ी हो जाती हैं। जब वे ससुराल जाती हैं, तो मां के लिए यह बहुत मुश्किल पल होता है। अनुपमा की बात सुनकर राही भी भावुक हो जाती है और अनुपमा को वादा करती है कि शादी के बाद भी वह उनका पूरा ख्याल रखेगी। तभी अनुपमा राही को समझाती है कि एक लड़की तीन बार जन्म लेती है- पहला तब जब वह जवान होती है, दूसरा जब उसकी शादी होती है, और तीसरा जब वह मां बनती है।

ये भी पढ़े- Face Reveal: विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा, पहले बर्थडे पर दिखाई झलक, देखें Pics

मोटी बा देंगी राही को नसीहत
शो में आगे दिखाया जाएगा कि मोटी बा राही को फोन करती है। मोटी बा राही से कहती है, "अच्छी बात है कि कुंडलियां मेल खा गईं, लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता, तो भी प्रेम और राही शादी करते।" इसके बाद मोटी बा राही से बोलती है कि हमारी एक बात मानोगी, हर बात पर मोर्चा निकालकर खड़ी तो नहीं हो जाओगी। फिर इसके बाद मोटी बा राही को एक आदर्श बहू बनने की नसीहत देने लगती है।

वह कहती है कि उसे अब साड़ी पहनना और घर के कामकाज अच्छे से सीखने की जरूरत है। मोटी बा की बातें सुनकर अनुपमा और राही दोनों हैरान रह जाती हैं। फिर बा आगे कहती है कि वह किसी भी वक्त राही को फोन कर सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487