Logo
Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद उनके पिता ने मामले की जांच नए सिरे से किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Disha Salian Death Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में 5 साल बाद एक नया मोड़ आया है। पीटीआई के मुताबिक, दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी के मौत के केस में नए सिरे से जांच की मांग करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग और मामला CBI को सौंपने की मांग की है। 

याचिका में दिशा सालियान के पिता के आरोप हैं कि उनकी बेटी के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई, और उसके बाद, कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। याचिका में कहा गया है कि मामले की शुरुआत में उन्हें लगा कि क्षेत्रीय पुलिस द्वारा की गई जांच वास्तविक थी, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि यह प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए एक कवर-अप था।

फिल्मी सितारों पर भी लगाए आरोप
याचिका में कहा गया है, "मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक प्रूफ, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही समेत अन्य सबूतों को ध्यान में रखे बिना जल्दबाजी में आत्महत्या या एक्सिडेंटल मौत का मामला मान लिया।" इतना ही नहीं दिशा के पिता ने अपनी याचिका में आदित्य ठाकरे के अलावा फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोरिया के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसी बीच इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति में तेज हो गई है। महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नितेश राणे, शिव सेना नेता संजय राउत समेत तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sushant Singh: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बॉम्बे हाई कोर्ट में अहम सुनवाई, आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल

2020 में हुई थी सुशांत और उनकी मैनेजर की मौत
8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर कर दिशा की मौत हुई थी। तब शहर की पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया था। वहीं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। जबकि शहर की पुलिस ने शुरू में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है, बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।

 

 

5379487