Logo
South Film Actor: जूनियर एनटीआर की बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है, और एक्टर भी कभी उन्हें निराश नहीं करते। वह एक ऐसे स्टार है, जो फैंस की खुशी में खुश तो दुख में हर घड़ी साथ रहते हैं।

South Film Actor: जूनियर एनटीआर के तीन ऐसे किस्से, जिन्हें जान आपको एक्टर से और प्यार हो जाएगा। जूनियर एनटीआर जहां 11 साल से अपने एक फैन के पूरे परिवार को पाल रहे है, वही अपनी शादी में 12 हजार फैंस को न्यौता दिया था। जूनियर एनटीआर साउथ के हाइस्ट पेड स्टार्स में से एक है और अब पैन इंडिया भी अपनी तगड़ी पहचान बना चुके है।

देवरा पार्ट 1 रिलीज
आरआरआर के जरिए उनके नाम का डंका ऑस्कर्स तक में बजा और अब सितंबर में जूनियर एनटीआर की 'देवरा पार्ट 1' रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड है। जूनियर एनटीआर की बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है, और एक्टर भी कभी उन्हें निराश नहीं करते। वह एक ऐसे स्टार है, जो फैंस की खुशी में खुश तो दुख में हर घड़ी साथ रहते हैं। यही वजह है कि जूनियर एनटीआर ने जहां एक फैन के पूरे परिवार को गोद लिया हुआ है, वही शादी में 12 हजार फैस को बुलाया था।

11 साल पहले फैन की मौत गोद लिया पूरा परिवार
बात साल 2013 की है। तब जूनियर एनटीआर की फिल्म 'बादशाह का म्यूजिक लॉन्च इवेंट था. और उसने फेस की भारी भीड़ पहुंची थी, पर तभी वहां भगदड़ मच गई जिसमें एक फैन की दर्दनाक मौत हो गई थी। जूनियर एनटीआर को तगड़ा झटका लगा था। वह न सिर्फ उसके परिवार से मिले। उन्होंने न सिर्फ मृत फैन के परिवार को पांच लाख रुपए दिए बल्कि उन्हें गोद भी ले लिया। वह आज तक उस परिवार की सारी जिम्मेदारियां उठा रहे हैं।

फैंस के लिए चलवाई 9 स्पेशल ट्रेनें
जूनियर एनटीआर का तमड़ा केज साल 2004 में तब देखने को मिला था, जब उनकी फिल्म 'आंदा रिलीज हुई थी। इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में एक्टर की एक झलक पाने को 10 लाख फैस पहुंच गए थे। एक्टर क्या मेकर्स को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी मौड़ पहुंच जाएगी। व्यवस्था उस तरह की नहीं थी कि इतने फैंस को संभाल पाती। ऐसे में सरकार को मदद के लिए आगे आना पड़ा और पैस के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाई थी।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत
जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। जूनियर एनटीआर ने खल 2001 में रिलीज हुई रामोजी राव की फिल्म निब्जू चूाइलानों से बतौर लीड हीरो एक्टिंग डेब्यू किया था।

100 करोड़ में शादी बुलाए 12 हजार फैंस
शायद ही कोई ऐसा फिल्म स्टार होगा, जिसने अपनी शादी में किसी फैन को इनवाइट किया होगा, लेकिन जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में एक-दो नहीं बल्कि 12 हजार फैस को बुलाया था। उनकी शादी में कुल 15 हजार मेहमान शामिल हुए थे. और इनमें से 12 हजार सिर्फ फेस थे। जूनियर एनटीआर वे अपनी शादी पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे, और इसे टीवी चैनल पर लाइव दिखाया गया था।

पहली फिल्म का रिकॉर्ड
जूनियर एनटीआर ने साल 2004 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'आदी में काम किया। यह उस साल की सबसे ज यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों शुमार रही।

5379487