Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। 13 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान किया जा रहा है। सोमवार को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसी बीच आंध्रप्रदेश में भी आज मतदान किया जा रहा है जिसमें तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री के कई सितारे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी तक तमाम सितारों ने सोमवार को वोटिंग की।
राजामौली ने किया मतदान
इस दौरान 'आरआरआर' और 'बाहुबली' के निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी मतदान में बढ़चड़कर हिस्सा लिया। वह सोमवार को ही दुबई से लौटे जिसके बाद एयरपोर्ट से सीधे वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। इस दैरान उनकी वाइफ ने भी साथ में वोटिंग की। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
Flew from Dubai… Rushed to the polling booth directly from the airport, hence the tired looks..🙂
— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 13, 2024
Done!
YOU? pic.twitter.com/kQUwa1ADG6
अल्लू अर्जुन ने की वोटिंग
वहीं फिल्म 'पुष्पा' के एक्टर अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद में वोट डालने के लिए पूलिंग बूथ पर पहुंचे। सोमवार को, सुपरस्टार एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो जारी किया है।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9yLyk93CdH
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Jr NTR ने भी लिया हिस्सा
'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। वोटिंग के बाद एक्टर अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए मीडिया के लिए पोज करते नजर आए। सुपरस्टार अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से वोट डालने की अपील भी की।
#WATCH | Telangana: Actor Jr NTR, along with his family, shows the indelible ink mark on his finger after voting at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/G7c4HpWhnG
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उन्होंने कहा- "हर किसी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचा सकेंगे।"
#WATCH | Jr NTR says, "Everybody has to use the right of their vote. I think it is a good message which we need to pass on to the coming generations."#LokSabhaElections2024 https://t.co/pZR5lTzmpH pic.twitter.com/n15vUX8Bqb
— ANI (@ANI) May 13, 2024
हाल ही में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी भी लोकसभा चुनाव के तहत अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद में अपने क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी सुरेखा कोनिडाला भी नजर आईं। वीडियो में, चिरंजीवी मतदान केंद्र में जाते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Telangana: Film star Chiranjeevi Konidela and his family arrive at a polling booth in Jubilee Hills in Hyderabad to cast their vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HrnDGIWdjU
— ANI (@ANI) May 13, 2024
साउथ फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने भी सोमवार को मतदान किया।
#WATCH | Telangana: Oscar-winning music composer and Padma Shri awardee, MM Keeravani arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jKFyfYtb4Z
— ANI (@ANI) May 13, 2024