DDA New Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नए साल की शुरुआत आम आदमी के लिए खुशखबरी के साथ की है। DDA ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत तीन नई योजनाओं की घोषणा की है। इनमें किफायती दामों में फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सबसे खास योजना 'सबका घर आवास योजना' है, जिसमें निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट्स शामिल हैं।
सबका घर योजना: घर खरीदने का मौका
DDA की 'सबका घर योजना' उन लोगों के लिए है, जो अपना खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। यह योजना निम्न (EWS) और मध्यम (LIG, MIG, HIG) आय वर्ग के लिए डिजाइन की गई है। इस योजना का फायदा 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा। इसमें खासतौर पर महिलाओं, युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, विकलांग व्यक्तियों और अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
योजना में जोड़े गए 500 नए फ्लैट्स
लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए DDA ने इस योजना में 500 नए EWS फ्लैट्स जोड़े हैं। ये फ्लैट नरेला के अलग-अलग पॉकेट्स में बने हैं। कुल मिलाकर योजना के तहत 6,810 फ्लैट्स की पेशकश की गई है। इनमें लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में बने EWS और LIG फ्लैट्स शामिल हैं।
फ्लैट्स की कीमत और छूट
इस योजना में फ्लैट्स की कीमतें कुछ इस प्रकार से हैं: EWS फ्लैट्स 8 लाख से 13 लाख तक और LIG फ्लैट्स 23 से 24 लाख तक रखी गई है। योजना के तहत सभी फ्लैट्स पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है, जिससे इन्हें खरीदना और किफायती हो गया है।
बुकिंग की प्रक्रिया और अमाउंट
इस योजना के तहत 15 जनवरी से फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नए जोड़े गए 500 फ्लैट्स की बुकिंग 30 जनवरी, सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बुकिंग की अमाउंट अलग-अलग फ्लैट्स के लिए तय किया गया है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि बुकिंग अमाउंट नॉन रिफंडेबल होगा।
- EWS फ्लैट्स: 50,000
- LIG फ्लैट्स: 1,00,000
- MIG फ्लैट्स: 4,00,000
- HIG फ्लैट्स: 1,00,000
फ्लैट्स की लोकेशन और विशेषताएं
ये फ्लैट्स नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में स्थित हैं। फ्लैट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये किफायती होने के साथ-साथ गुणवत्ता में भी बेहतरीन हैं। EWS और LIG फ्लैट्स खासतौर पर छोटे परिवारों और निजी इस्तेमाल के लिए आदर्श हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: ECI ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद समझाई पूरी प्रक्रिया, बताया कौन डाल सकता है घर से वोट
कैसे करें आवेदन?
जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज और बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। DDA की यह योजना दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वाले आम नागरिकों के लिए सुनहरा मौका है। सस्ते फ्लैट्स , 25 फीसदी की छूट और पहले आओ, पहले पाओ की प्रक्रिया इसे और आकर्षक बनाती है। दिल्ली में अपना घर पाने का यह मौका ना गंवाएं और जल्द से जल्द योजना का लाभ उठाएं।
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें आज रिपब्लिक डे पर कैसा रहेगा मौसम