Logo
Rose Day Wishes: 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक की शुरुात हो रही है। इस दिन रोज डे मनाया जाता है। अपने पार्टनर का दिल खुश करना चाहते हैं तो यहां दी गई शायरी और संदेशों से रोज डे विश करिए।

Rose Day Wishes: प्यार का महीना फरवरी की शरुआत हो चुकी है। इस महीने प्यार करने वालों पर वैलेंटाइन वीक का खुमार छाया रहता है। 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। ये दिन काफी खास माना जाता है क्योंकि इश्क करने वाले अपने महबूब को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। 

रोज डे पर लाल, गुलाबी, पीला, सफेद कई तरह के गुलाब के फूल एक्सचेंज किए जाते हैं और अलग-अलग रंगों के फूलों के अपने ही अलग महत्व होते हैं। लेकिन सिर्फ गुलाब का फूल देकर ही नहीं बल्कि रोमांटिक शायरियों और विशेज से भी आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। अगर आप भी 7 फरवरी को रोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्यार का एहसास दिलाना चाहते हैं और यहां हम आपको कुछ रोमांटिक प्यार भरी शायरियां और कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं। 

प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने,
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने,
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे,
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे

Rose Day Wishes
Rose Day

किताब में सूखे गुलाबों की भी एक कहानी है,
किसी की बड़े प्यार से दी हुई निशानी है।

Rose Day Wishes
 

गुलाब प्यार की बात खामोशी से
उस भाषा में करता है
जिसे सिर्फ दिल जानता है।

Happy Rose Day
 

क्या मैं आपकी तारीफ करूं... अल्फाज़ नही मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो शाख पर नहीं खिलते।

 

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

Happy Rose Day
 

ये सिर्फ एक गुलाब नही,
मेरी प्यार की निशानी है,
रखना इसे आप संभाल के
इस के हर पत्ते में छुपी
हमारे प्यार की कहानी है।


 

5379487