Logo
Alvida Jumma Mubarak 2025: देशभर में आज 28 मार्च को अलविदा जुम्मा मनाया जा रहा है। रोजेदारों में इसका विशेष महत्व होता है। ऐसे में हम जमात-उल-विदा की मुबारक देने के लिए चुनिंदा मैसेज, तस्वीरें, बता रहे हैं।

Alvida Jumma Mubarak 2025: देशभर में आज, 28 मार्च (शुक्रवार) को अलविदा जुम्मा मनाया जा रहा है, जिसे जमात-उल-विदा के नाम से भी जाना जाता है। इसे दुनिया भर के मुसलमान जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। जमात-उल का मतलब शुक्रवार होता है जबकि विदा का मतलब अंत होता है। 'अलविदा जुम्मा', रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। रोजेदारों में माह-ए-रमजान में अलविदा जुमे का विशेष महत्व होता है। इस दिन मुस्लिम लोग पूरी शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं। 

इस उत्सव और भी अधिक खुशनुमा बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को अलविदा जुमे की मुबारकबाद भी देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्त, करीबियों और परिवार को अलविदा जुम्मे की बधाई देने के लिए कोई अच्छे मैसेज, फोटो या शायरी ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपकी मदद कर रहे हैं। यहां इन अलविदा जुमा मुबारक के लिए चुनिंदा मैसेज, तस्वीरें, पोस्टर, वॉलपेपर और शायरी दी है, जिनके जरिए आप आखिरी जुमे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

Alvida Jumma Mubarak 2025: शुभकामनाएँ संदेश 

  1. रमजान के इस आखिरी शुक्रवार को अल्लाह की कुरबत और आशीर्वाद आप पर बना रहे। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
  2. अल्लाह रमजान के दौरान हमारे रोजों, इबादत और अच्छे कर्मों को स्वीकार करे और हमेशा तंदुरुस्त और सलामत रखें। ईद मुबारक!
  3. यह अलविदा जुम्मा आपको और आपके परिवार को अल्लाह के करीब लाए।
  4. इस अलविदा जुम्मा पर अल्लाह आप और आपके परिवार पर अपनी बरकतें बरसाए। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025
  5. अलविदा जुमा मुबारक! रमज़ान के इस आखिरी जुमा पर अल्लाह से दुआ है कि आपकी सारी मन्नतें पूरी हो और आपका हर काम आसान हो। 

Alvida Jumma Mubarak 2025: शायरी 

1. रमजान के आखिरी जुम्मा का दिन है, 
अल्लाह हम सब के गुनाहों को माफ फरमाना। 

2. माह-ए-रमजान आखिरी अलविदा जुम्मा आया है, 
रमजान को अलविदा कहने का समय आया है,
सभी रहमतों को समेट लो, फिर एक साल बाद यह मौका आया है।  
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

3. हवा को महक मुबारक,
फिजा को नई ताजगी मुबारक,
दिलों को सुकून और मोहब्बत मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!

4. अल्लाह से दुआ है कि यह अलविदा जुम्मा
बरकतों और रहमतों से भरा हो, हर दुआ कुबूल हो, 
और सभी गुनाह माफ हो जाएं। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

5. आज है रमजान का आखिरी जुमा
रहमतों को सहेज लो, इबादत में सिर झुका लो, 
अल्लाह से जन्नत मांग लो, क्योंकि फिर बार मिलेगा की नहीं मौका। 
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!  

Alvida Jumma Mubarak 2025: फोटो 

undefined
Alvida Jumma Mubarak

अलविदा जुम्मा की मुबारक! अल्लाह आप पर और आपके परिवार पर रहमत फरमाएं। 

undefined
Alvida Jumma wishes

 अल्लाह की इबादत के पाक माह-ए-रमजान के आखिरी जुम्मे जमात-उल-विदा की बहुत-बहुत मुबारकबाद। अल्लाह आपकी सभी इबादतें कुबाल करें। 

undefined
Alvida Jumma wishes in hindi

 रमजान के पाक महीने का अंत करीब आया, अलविदा जुम्मा, अलविदा रमजान के साथ ईद का करें स्वागत। Alvida Jumma की मुबारकबाद। 

undefined
Alvida Jumma quotes

 

 

 

jindal steel jindal logo
5379487