Logo
Beauty Tips: अगर आप भी आखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है तो यह स्टोरी आपके लिए बेहत फायदेंमद होने वाली है। हम लेकर आए ऐसे घरेलू उपाए जिनसे कुछ ही दिनों में इस सम्सया ये छुटकारा पाया जा सकता है।

Beauty Tips:  आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स होना आजकल एक आम समस्या बन गई है। कम नींद, तनाव, खराब खानपान, अधिक स्क्रीन टाइम और हाइड्रेशन की कमी इसकी मुख्य वजह हो सकती हैं। डार्क सर्कल न सिर्फ चेहरे की सुंदरता को कलंकित करते हैं बल्कि आत्मविश्वास के स्तर को भी कम कर देते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

टमाटर और नींबू का रस
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है, जबकि नींबू का रस ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक बर्तन में 1 चम्मच टमाटर का रस और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। चेहरे को 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- Valentine's Day Outfit Idea for Men : गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस? खास दिन पर पहनें ये आउटफिट्स

undefined
Tomato and Lemon

खीरा
इसके लिए खीरे को पतले टुकड़ों में काटकर 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें। इसके बाद ठंडे खीरे के स्लाइस को आंखों पर 15 मिनट के लिए रखें। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से असर जल्दी दिखेगा। बता दें कि खीरे में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करते हैं।

undefined
dark circle

गुलाब जल
गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करने और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। इसके लिए कॉटन को गुलाब जल में डुबोकर 10 से 15 मिनट तक आंखों पर रखें। इसे रोजाना रात को सोने से पहले करें। असर जल्द दिखने लगेगा।

undefined
gulabjal

बादाम तेल और शहद
बादाम तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और डार्क सर्कल्स को हल्का करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक बाउल में 1 से 2 बूंद बादाम तेल में थोड़ा सा शहद मिलाएं। इसके बाद इससे आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें और इसे रातभर लगा रहने दें। सुबह उठकर चेहरा पानी से धो लें।

ये भी पढ़े- Peanut Chaat Recipe: मूंगफली चाट चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे, 5 मिनट में होगी तैयार, पोषण भी मिलेगा भरपूर

undefined
honey and almond oil

दूध और हल्दी
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका दूध-हल्दी भी है। इसके लिए 1 चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे आंखों के नीचे लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें। बता दें कि हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

undefined
milk and turmeric

 

5379487