Logo
इन दिनों क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। घर को डेकोरेट करने के साथ पार्टी प्रिपरेशन और गिफ्ट की खरीदारी में सभी जुट गए हैं। इस ऑकेजन के लिए स्पेशल ड्रेसअप और क्रिसमस पार्टी मेकअप लुक भी कुछ डिफरेंट होना चाहिए।

Christmas Party 2023 : इन दिनों क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। घर को डेकोरेट करने के साथ पार्टी प्रिपरेशन और गिफ्ट की खरीदारी में सभी जुट गए हैं। इस ऑकेजन के लिए स्पेशल ड्रेसअप और क्रिसमस पार्टी मेकअप लुक भी कुछ डिफरेंट होना चाहिए। अगर ऐसे मेकअप टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप अपने लुक को बहेतर बना सकते हैं। अप्लाई करें ये पांच स्टेप्स-

  • मसाज करें : मेकअप शुरू करने से पहले अपने फेस की अच्छे से मसाज कर लें। मसाज करने से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होने लगता है। करीब 5 से 7 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि मसाज करने के लिए मॉयश्चराइजर का यूज करें। अगर आप ऑयल से मसाज करती हैं तो आपका फेस काफी ऑयली नजर आएगा। 

    क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स: Christmas Beauty Tips

  • अप्लाई करें फाउंडेशन : फेस का मसाज करने के बाद फाउंडेशन अप्लाई करें। अगर मेकअप करने के बाद आपकी स्किन ड्राय नजर आती है, तो इसके लिए फाउंडेशन में फेस ऑयल मिक्स कर सकती हैं। इससे मेकअप ड्राय नहीं होगा और कोई अलग से पैचेस भी नहीं नजर आएंगे। आप फाउंडेशन लगाते समय उसमें दो या तीन बूंद फेस ऑयल जरूर मिक्स कर लें। कई महिलाएं मेकअप में पावडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सर्दियों में पावडर इस्तेमाल करने से मेकअप में ड्रायनेस नजर आता है। इसलिए पावडर की बजाय लिक्विड और क्रीमी टेक्सचर वाले क्रीम और फाउंडेशन बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह की क्रीम मार्केट में मौजूद हैं, जिन्हें आप लगाकर मेकअप को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

    Products
     

  • ब्लशर-आई मेकअप : यदि आप क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप कर रही हैं तो आप ब्लशर में रेड कलर का इस्तेमाल करें, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। ब्लशर को इस तरह अप्लाई करें कि वो नेचुरल लुक दे। इसके बाद आई मेकअप में आईशैडो का जो भी कलर चूज करें, वो ग्लॉसी लुक में होना चाहिए, इससे आपके चेहरे पर चमक नजर आएगी।

  • हाईलाइटर से करें टचिंग: कुछ महिलाएं पार्टी में जाने के लिए हैवी मेकअप को सही मानती हैं जबकि एक्सपर्ट्स के अनुसार, मेकअप में बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स यूज ना करें यानी बहुत हैवी मेकअप से बचना चाहिए। सर्दियों में हैवी के बजाय नेचुरल मेकअप लुक ज्यादा सुंदर नजर आता है। आप मेकअप करने के बाद हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। हाईलाइटर आपके मेकअप को ग्लोइंग टच देता है। 

    Focus on Lips and Hair

  • लिपस्टिक : क्रिसमस पार्टी को ध्यान में रखते हुए आप अपने लिप्स पर ग्लॉसी या फिर रेड लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। यह आपके ओवर ऑल मेकअप को कंप्लीट करेगा और आपका फेस ग्लोइंग भी नजर आएगा।

  • ज्वेलरी को ऐसे कैरी करें : क्रिसमस पार्टी में आप सिर्फ लाइट और सिंपल ज्वलेरी ही कैरी करें। अगर आप वेस्टर्न ड्रेस वियर कर रही हैं तो उन पर सिंपल-सोबर ज्वेलरी ही अच्छी लगती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह की ज्वेलरी आप वेस्टर्न ड्रेस पर पहन सकती हैं।

    Jewellery || Linda and Co. Sydney Jewellery Designers

-पर्ल्स को अपने ज्वेलरी बॉक्स में शामिल करें, क्योंकि वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ सिंगल पर्ल वाली ज्वेलरी बहुत खूबसूरत नजर आती है। आप कानों में एक पर्ल वाले ईयर रिंग्स पहन सकती हैं।
-पतली गोल्ड या सिल्वर लुक चेन, स्वेटर, जैकेट या वनपीस पर अट्रैक्टिव नजर आती है।
-आप स्टोन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। इन दिनों मार्केट में स्टोन ज्वेलरी काफी ट्रेंड में हैं। ये आपको डिफरेंट कलर्स में मिल जाएंगी, लेकिन ज्वेलरी लाइट वेटेड होनी चाहिए।
-आप एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं। अगर आपको रिंग्स पहनने का शॉक है तो डिफरेंट टाइप की रिंग्स पहन सकती हैं।


मानसी

5379487