Logo
Fashion Tips for Job Interview : अच्छे कपड़े पहनना, सही फुटवियर चुनना और प्रोफेशनल लुक रखना न सिर्फ हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि इंटरव्यू लेने वाले पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

Fashion Tips for Job Interview : जब भी हम किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो हमारा पहला प्रभाव ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। अच्छे कपड़े पहनना, सही फुटवियर चुनना और प्रोफेशनल लुक रखना न सिर्फ हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि इंटरव्यू लेने वाले पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे में क्या आप पहली बार किसी इंटरव्यू के लिए जा रही हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि क्या पहनें, तो इन 5 आसान ड्रेसिंग टिप्स को टाई कर सकती हैं। 

इंटरव्यू के अनुसार सही रंग कैसे चुनें 

जॉब इंटरव्यू के लिए गहरे, चमकीले या बहुत ज्यादा आकर्षक रंग नहीं पहनना चाहिए। हालांकि हल्का नीला, सफेद और हल्का गुलाबी पहना जा सकता है। अगर आपको गहरे रंग पसंद हैं, तो आप नेवी ब्लू या डार्क ग्रे रंग का चुनाव कर सकती हैं। अगर इंटरव्यू किसी कॉर्पोरेट कंपनी के लिए है तो फॉर्मल कपड़े जैसे ब्लेजर, शर्ट और पैंट पहनना उचित रहेगा। वहीं, अगर इंटरव्यू किसी क्रिएटिव क्षेत्र जैसे फैशन, मीडिया या डिजाइनिंग से जुड़ा है, तो आप ट्रेंडी लेकिन प्रोफेशनल दिखने वाले कपड़ों का चुनाव कर सकती हैं।

कम्फर्टेबल फुटवियर पहनें 

सिर्फ अच्छे कपड़े ही नहीं, बल्कि सही फुटवियर भी आपके लुक को बदल देते हैं। ऊंची एड़ी वाली सैंडल या बहुत ज्यादा चमकीले जूते पहनने से बचें। इंटरव्यू के लिए बंद जूते या कम हील वाली जूती सही लगते हैं। अगर आपको हील पहनना पसंद है, तो बहुत ज्यादा ऊंची हील की जगह ब्लॉक हील या किटन हील पहन सकती हैं, जो देखने में स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक भी होती हैं।

इसे भी पढ़े : Summer Suits for Women : गर्मियां आने से पहले तैयार कर लें अपना वॉर्डरोब, इन टिप्स को जरूर ट्राई करें

प्रोफेशनल लुक रखना बेहद जरूरी

  • जॉब इंटरव्यू के लिए फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक बनाए रखना बहुत जरूरी है।
  • अगर आप सलवार-सूट पहन रही हैं, तो बहुत ज्यादा कढ़ाई या चमकीले रंगों से बचें।
  • वेस्टर्न पहनने की सोच रही हैं, तो ब्लेजर, शर्ट और ट्राउजर सबसे अच्छा रहेगा।
  • कपड़े ठीक से प्रेस किए हुए होने चाहिए और बहुत ज्यादा टाइट या ढीले नहीं होने चाहिए।
  • एक्सेसरीज कम से कम पहनें, जैसे हल्की ईयररिंग्स या एक साधारण घड़ी।

 नो-मेकअप लुक कैसे मिलेगा

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें।
  • हल्का बेस लगाएं और बहुत ज्यादा फाउंडेशन या पाउडर से बचें।
  • हल्का गुलाबी या न्यूड टोन लिपस्टिक लगाएं।
  • आंखों के लिए हल्का काजल और मस्कारा लगा सकती हैं।
  • बहुत ज्यादा गहरे रंग का आईशैडो न लगाएं।

परफ्यूम लगाना न भूलें

बहुत ज्यादा तेज सुगंध वाला परफ्यूम लगाने की जगह सॉफ्ट खुशबू वाले परफ्यूम का उपयोग करें। अगर आप परफ्यूम नहीं लगाना चाहतीं, तो हल्के सुगंध वाले डियोड्रेंट इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि इंटरव्यू के दौरान ताजगी बनाए रखने के लिए हल्की खुशबू बहुत जरूरी होती है।

5379487