Logo
Heart Attack And Stroke Symptoms By WHO: हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने से पहले शरीर कुछ संकेत देने लगता है, इन्हें कभी नज़रअंदाज न करें।

Heart Attack And Stroke Symptoms By WHO: लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव का ही असर है कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ गए हैं। कम उम्र में ही लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। दुनियाभर में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। यही वजह है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organisation) इसे लेकर काफी चिंता में है। 

WHO ने बताए स्ट्रोक, हार्ट अटैक के लक्षण
हार्ट अटैक या स्ट्रोक आने से पहले शरीर किस तरह से रिस्पॉंस देता है और कौन-कौन से ऐसे संकेत होते हैं जो बताते हैं कि स्ट्रोक या हार्ट अटैक आया है, इसे लेकर WHO ने जरूरी जानकारी साझा की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की फिलिपाइंस शाखा ने ट्वीट करते हुए इसके बारे में जागरुकता पैदा करने की कोशिश की है। 

हार्ट अटैक के पहले दिखने वाले लक्षण 

  • सीने के बीच में दर्द या असहज महसूस करना
  • हाथों, बाएं कंधे, कोहनी, जबड़े या पीठ में दर्द या असहज महसूस होना
  • सांस लेने में कठनाई होना
  • उल्टी होना
  • सिर में हल्कापन या बेहोशी महसूस करना
  • ठंडा पसीना आना
  • शरीर पीला पड़ना

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण

  • अचानक कमजोरी महसूस करना या चेहरे, हाथ, पैर या शरीर के एक हिस्से पर सुन्नपन महसूस होना
  • भ्रम की स्थिति बनना, बोलने और समझने में मुश्किल होना
  • एक आंख या दोनों आंखों से देखने में दिक्कत महसूस करना
  • चलने में कठनाई होना, बैलेंस न बन पाना, चक्कर आना 
  • बिना किसी कारण के सिर में भयानक तेज़ दर्द होना
  • बेहोश होना या अचेतन हो जाना

बता दें कि NCRB की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल अचानक होने वाली मौतों के मामले में 14 प्रतिशत जानें हार्ट अटैक की वजह से गईं, वहीं 2022 में ये आंकड़ा 56 हजार था। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। 

jindal steel jindal logo
5379487