Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सोमवार( 4 नवंबर) को सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई। ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से कूद गए और अपनी जान बचाई।
जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। विमान खेत में गिरा जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
VIDEO | Indian Air Force's MiG-29 fighter jet, which took off from Adampur in Punjab, crashes near Agra. The pilot has ejected safely from the place. Details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/2DzUEVCg5f
जानकारी के मुताबिक, यह घटना आगरा में कागारौल के सोंगा गांव के पास हुई है। विमान के क्रैश होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस-प्रशास मौके पर पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, IAF का मिग-29 एयरक्राफ्ट पंजाब के आदमपुर से रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। तभी आगरा के पास कागारौल के सोंगा गांव में क्रैश होकर खेत में गिर गया। हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं।
MiG-29 है हाइटेक फाइटर जेट
MiG-29 रूस में निर्मित एक हाइटेक फाइटर जेट है। अमेरिका के सहयोगी देशों के संगठन नाटो में MiG-29 को 'फलक्रम' के नाम से जाना जाता है। भारत में इसे 'बाज़' कहा जाता है। इंडियन एयरफोर्स में इसे 1987 में ऑफिशियली कमीशंड किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश हुआ फाइटर जेट MiG-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था।
बता दें कि दो महीने में यह दूसरा MiG-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। इससे पहले सितंबर में रुटीन नाइट फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद ये क्रैश हो गया था। हालांकि, समय रहते इजेक्ट होकर पायलट ने अपनी जान बचा ली थी।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: बस खाई में गिरी, 36 की मौत, 19 घायल, CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान