BJP MP Eatala Rajender Viral Video:तेलंगाना में बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद एक रियल एस्टेट ब्रोकर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना तेलंगाना के मेडचल जिले के पोचारम क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि ब्रोकर ने गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया था। सांसद ने इस हरकत पर गुस्से में ब्रोकर को सबक सिखा दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ब्रोकर की सरेआम कर दी पिटाई
मंगलवार को पोचारम के एकाशिला नगर में बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान कई लोगों ने रियल एस्टेट ब्रोकर पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायत थी कि ब्रोकर गरीब लोगों की जमीन कब्जा कर रहा है। साथ ही गरीब लोगों को दलाली के नाम पर परेशान कर रहा है। सांसद ईटेला राजेंद्र ने यह सुनते ही अपना आपा खो दिया। ईटेला राजेंद्र ने मौके पर ही ब्रोकर को बुलाया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सांसद ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
यहां देखें वीडियो:
Telangana BJP MP, Ex-Minister @Eatala_Rajender slapped broker who allegedly encroached poor people land.#TelanganaBJPpic.twitter.com/YUwLlx5DK8
— Advocate Neelam Bhargava Ram (@nbramllb) January 21, 2025
सांसद के समर्थकों ने भी ब्रोकर की पिटाई
सांसद के गुस्से के बाद उनके समर्थक भी हरकत में आ गए। उन्होंने ब्रोकर को घेर लिया और उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांसद के समर्थकों ने ब्रोकर को बुरी तरह से पीटा। घटना के समय स्थानीय निवासी भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोगों के बीच इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
गरीबों की जमीन पर कब्जे का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ब्रोकर काफी समय से गरीबों की जमीन हड़प रहा था। वह गरीबों को डराकर और धमकाकर जमीनों पर कब्जा कर लेता था। सांसद ईटेला राजेंद्र ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने स्थानीय प्रशासन से भी इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की अपील की। ईटेला राजेंद्र ने कहा कि गरीबों की जमीनें उनकी पहचान और जीविका का साधन हैं। ऐसे में उनकी जमीनें किसी भी कीमत पर छीनी नहीं जा सकती।
कौन हैं सांसद ईटेला राजेंद्र ?
ईटेला राजेंद्र तेलंगाना के मलकाजगिरी क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं। वह 2021 में बीजेपी में शामिल हुए। इससे पहले वह तेलंगाना के पहले वित्त मंत्री रह चुके हैं। 2019 से 2021 तक उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर भी काम किया। उनका राजनीतिक सफर हमेशा चर्चा में रहा है। उनकी छवि एक सख्त और प्रभावशाली नेता की है। इस घटना के बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लोग उनके इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे अनुचित मानते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं।
मामले पर सियासी हलकों में छिड़ी बहस
घटना के बाद सियासी हलकों में बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि सांसद ने गरीबों के लिए सही कदम उठाया। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि किसी को थप्पड़ मारना सांसद जैसे पद के लिए शोभा नहीं देता। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब यह देखना बाकी है कि क्या इस मामले में कोई कानूनी कदम उठाया जाएगा। फिलहाल, इस मामले को लेकर तेलंगाना पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।