Logo
Cabinet Meeting Ashwini Vaishnaw: सेंट्रल कैबिनेट ( Modi Cabinet) ने देश के 10 राज्यों में 12 इंड्रस्ट्रियल स्मार्ट सिटी (Industrial Smart City) डेवलप करने काे मंजूरी दी है।

Cabinet Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में बुधवार, 28 अगस्त को कैबिनेट बैठक(Cabinet Meeting) हुई। बैठक में मोदी सरकार ने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) को बूस्ट देने के लिए अहम फैसला लिया। सेंट्रल कैबिनेट ( Modi Cabinet) ने देश भर में 12 इंड्रस्ट्रियल स्मार्ट सिटी (Industrial Smart City) डेवलप करने काे मंजूरी दी है। देश के 10 राज्यों में बनने वाले इंडिस्ट्रियल नोड देश के 6 प्रमुख इंडिस्ट्रियल कॉरीडोर से बेहतर ढंग से कनेक्टेड होंगे।

अश्वनी वैष्णव ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्रीमंडल में लिए गए फैसलों (Cabinet Decision Update) की जानकारी दी। वैष्णव ने बताया कि इंडिस्ट्रियल स्मार्ट सिटी (Industrial Smart City) तैयार करने के प्रोजेक्ट पर 28,602 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरीडोर डेवपमेंट प्रोग्राम (NICDP) के तहत इन (Industrial Smart City) शहरों को डेवलप करने की योजना बनाई गई है।

ये भी पढें: अश्विनी वैष्णव ने रेल सुरक्षा से जुड़े सवालों का दिया जवाब, विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी

इन राज्यों में बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरीडोर
ये नए इंडस्ट्रियल नोड्स (Industrial Nodes) यूपी के प्रयागराज, बिहार के गया, राजस्थान के जोधपुर-पाली, पंजाब के  राजपुरा-पटियाला, उत्तराखंड में खुरपिया, महाराष्ट्र के दिघी, तेलंगाना के जहीराबाद, केरल के पलक्कड़ और आंध्र प्रदेश के ओरवाकल में डेवलप किए जाएंगे। इन इंडस्ट्रियल स्मार्ट शहरों को देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत डेवलप किया जाएगा। 

ये भी पढें: UPSC में लैटरल एंट्री पर विवाद: वैष्णव ने राहुल गांधी के आरोपों का किया खंडन, बोले- यह UPA का कॉन्सेप्ट

Cabinet Decision Update
Cabinet Decision Update

40 लाख रोजगार के मौके पैदा होगा
इन इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी (Industrial Smart City) में 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है, जिसमें 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावना है। कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद डीजी पीआईबी ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत में जल्द ही स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadrilateral) के बैकबोन पर औद्योगिक स्मार्ट शहरों की एक श्रृंखला होगी, क्योंकि कैबिनेट ने NICDPके तहत 12 विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है।"

ये भी पढें:Railway Jobs: साल में 4 बार होगी रेलवे में Bumper Vacancy, दिसंबर तक निकलेगी 61 हजार से अधिक भर्ती

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को तेजी देंगे ये प्रोजेक्ट
सरकार के मुताबिक, एनआईसीडीपी के तहत 12 नए औद्योगिक नोड्स की मंजूरी भारत की वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति (Global Manufacturing Super Power) बनने की यात्रा में एक अहम कदम है। इन्हें डेवलप करने में एकीकृत विकास, टिकाऊ बुनियादी ढांचा और शानदार कनेक्टिविटी का एक खास रणनीति के तहत ध्यान रखा जा रहा है। ये प्रोजेक्ट्स देश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को तेजी देंगे। इससे आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगा। 

अब नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स को गहराई से समझें: 

  • कुल कितने कॉरीडोर हैं: 6 प्रमुख इंडस्ट्रियल कॉरीडोर।
  • कितनी है प्रोजेक्ट्स की संख्या: 10 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
  • कितना आएगा खर्च: ₹28,602 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे।
  • निवेश की क्षमता: ₹1,52,757 करोड़ रुपए 
  • रोजगार क्षमता: 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के तहत प्रोजेक्ट्स

Cabinet Meeting
Cabinet Meeting

दिल्ली-मुंबई कॉरीडोर के तहत बनने वाले स्मार्ट सिटी

Cabinet Meeting Ashwini Vaishnaw
Cabinet Meeting Ashwini Vaishnaw

    जानें, और कहां- कहां बनेंगे इंडस्ट्रियल कॉरीडोर

S.No    स्थान   राज्य  क्षेत्रफल (एकड़ में)
1. कोप्पारथी  आंध्र प्रदेश  2,596
2. ओरवकल  आंध्र प्रदेश  2,621
3.  ज़हीराबाद   तेलंगाना 3,245
4.  पलक्कड़ केरल   1,710
5379487